https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नवनियुक्त शिक्षकों को 3 माह से वेतन नहीं मिला, एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा जिला कोषालय अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से भेंट कर नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा गया। जिला अध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला ,शैनी रविन्द्र प्रांतीय पदाधिकारी प्रमोद भदौरिया, सूर्यकान्त सिन्हा जिला सचिव नोहर साहू ने बताया कि दंतेवाड़ा विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक, माध्यमिक व हाई स्कूलो में कुल 56 शिक्षकों की पदस्थापना माह सितंबर में की गई थी उक्त शिक्षकों को तीन माह बीत जाने के बाद भी वेतन अप्राप्त है इस सम्बंध में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से चर्चा करने पर ष्टत्रक्कस्न नम्बर के अभाव ने वेतन न भुगतान होना बताया गया था इसके बाद संगठन इस विषय को लेकर जिला कोषालय कार्यालय में ज्ञापन सौंप इस विषय पर चर्चा किया गया सम्बंधित कार्यालय द्वारा बताया गया कि ष्टत्रक्कस्न नम्बर 02 शिक्षकों का छोडकर बाकि का जनरेट किया जा रहा है कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण लेट होना बताया गया जिसे जल्द सुधार कर वेतन भुगतान की बात कही ञई ब्लॉक अध्यक्ष खोमेंद्र देवांगन की अगुवाई में इस विषय पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से भी चर्चा की ञई जिसमे जल्द वेतन भुगतान करने की बात कही है वर्तमान में रनिंग माह दिसम्बर का वेतन भुगतान किया जाएगा उसके पश्चात माह अक्टूबर व नवम्बर का वेतन सप्लीमेंट्री बिल में भेजा जाएगा अन्य ब्लॉकों में आ रही समस्यावो पर भी संगठन जल्द अधिकारियों से चर्चा कर उन समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करेगा इस अवसर पर जी.आर.नाग पोरस बिंझेकर,राजेन्द्र यादव, अजय सिदार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।शिक्षकों को तीन माह से वेतन न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है हमने इस विषय पर अधिकारियों से व सम्बंधित स्थापना से चर्चा कर प्रयास किया है विभाग प्रमुख द्वारा जल्द वेतन भुगतान की बात कही है।

Related Articles

Back to top button