जन चौपाल में 59 आवेदन प्राप्त हुए जिलाधीश ने तत्काल निराकरण का निर्देश दिया
गरियाबंद । मंगलवार को होने वाले जन चौपाल में 59 आवेदन प्राप्त हुए लोगों ने अपनी समस्याओं का समाधान की मांग जिलाधीश प्रभात मलिक से की। इस अवसर पर जिला के समस्त अधिकारी उपस्थित थे ।दूर-दूर से पहुंचे ग्रामीणों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर जल्द समाधान की मांग की जिलाधीश ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण की कयँवाही की जाय साथ ही की गई कार्यवाही की प्रति उन्हें उपलब्ध कराएंआज गरियाबंद जिला कार्यालय में जन चौपाल आयोजित था जिसके अंतर्गत 59 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें प्रमुख रूप से बेरोजगारी भत्ता पशु शेड निर्माण विधवा पेंशन और विवादित नामांतरण राशन कार्ड की मांग वन अधिकार पट्टा की मांग नामांतरण बंटवारा गली कंक्रीटीकरण मनरेगा भुगतान शाला के अतिरिक्त कमरा निर्माण के साथ ही अनेक मांगे प्रस्तुत की गई ।
साथ ही कुछ शिकायतें भी की गई जिनके निराकरण जल्द करने की बात जिलाधीश प्रभात मलिक ने की है इस अवसर पर विशेष रूप से अपर कलेक्टर अविनाश भाई श्रीमती रीता यादव गरियाबंद एसडीएम हितेश पिज्दा के साथ ही अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।