https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भूमिपूजन कर नाली एवं सीसी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया

बचेली । लौहनगरी बचेली में गुरुवार दिनाक 01 दिसंबर को नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 09 में नगर पालिका उपाध्यक्ष ऊष्मान खान एवं पार्षद अप्पू कुंजाम के द्वारा नवीन नाली व सी सी सड़क का निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ करवाया गया गया है 
उक्त नाली व सी सी सड़क वार्ड क्रमांक 09 में स्थित पंप हाउस से मंत्री पान ठेला तक अनुमानीत लागत राशि 10 लाख से निर्माण करवाई जा रही हैं वार्ड वासी विगत कई वर्षों से इन जगहों पर नाली व सड़क के लिए लगातार मांग कर रहे थे भूमिपूजन का निर्माण कार्य प्रारंभ होने से वार्डवासियों में उत्साह का माहौल है वही भूमिपूजन के दौरान वार्ड क्रमांक 09 के पार्षद अप्पू कुंजाम ने अपने सम्बोधन में बताया कि नगर पालिका के द्वारा नगर वासियों के जरूरत एवं उपयोगिता के अनुसार नगर में ऐसे कई निर्माण कार्य करवाया जा रहा है उन्होंने मौके पर उपस्थित ठेकेदार को भी निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूरा करवाने को कहा इस अवसर पर मौके पर उपस्थित समस्त वार्डवासियों ने इस कार्य के लिए पालिका अध्यक्षा पूजा साव उपाध्यक्ष ऊष्मान खान वरिष्ट कांग्रेसी प्रताप मन्ना जिला सचिव नरेंद्र सोनी,कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष जी. एस कुमार समस्त पार्षद गण जनप्रतिनिधियों एवं मौके पर उपस्थित नगरीय प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया भूमि पूजन के दौरान नगरपालिका परिषद बड़े बचेली के उप अभियंता देवेंद्र पहाड़ी , पार्षद मनोज साहा , पार्षद धनसिंह नाग पूर्व पार्षद एवं जनप्रतिनिधि गुड्डा ,संजीव साव, , नरेन्द्र सोनी, प्रताप मन्ना ,उत्तम साहा, तरुण विस्वास पिंकु सरकार, उपस्थित रहे। 

Related Articles

Back to top button