आदिवासी समाज अधिकारी,कर्मचारी प्रकोष्ठ ने मनाया शक्ति दिवस
जगदलपुर । कालीपुर में हल्बा आदिवासी समाज अधिकारी व कर्मचारी प्रकोष्ठ कालीपुर जिला बस्तर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमिश्नर श्याम धावड़े समाज के अध्यक्ष डॉ.पी रात्रे एवं जी. रावटे मुख्य अभियंता लोकनिर्माण विभाग द्वारा सामाजिक ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत व उद्बोधन के पश्चात खेलकूद व सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया तत्पश्चात दसवी बारहवीं में प्रथम एवं द्वितीय व एमबीबीएस में चयनित बच्चों का मोमेनटो द्वारा सम्मान किया गया। सेवा निवृत्ति कर्मचारियों को शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया। केआर रात्रे द्वारा सामाजिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उद्बोधन में समाज के संस्कृति पर प्रकाश डाला गया। लोक परंपरा रीति देवधामी व्यवस्था व जल जंगल जमीन ्को संरक्षित करना बताया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केके नाग, कुजुर ठाकुर, आनंद खरे, डीपी बलेन्दु, गेंदलाल, कोकिल, ओपी चंदेल, आदि उपस्थित थे।
अखिल भारतीय हल्बा- हल्बी आदिवासी समाज अधिकारी एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ कालीपुर जगदलपुर जिला बस्तर छग में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्तर संभाग कमिश्नर श्याम धावड़े, समाज के अध्यक्ष डॉ.टीआर रात्रे एवं विशेष अतिथि जीआर रावेट मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग जगदलपुर के सानिध्य में सामाजिक ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात माँ दंतेश्वरी के पूजा अर्चना किया गया इसके मुख्य अतिथि का स्वागत एवं उद्बोधन के पश्चात खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किया गया उसके बाद दसवीं बारहवीं में प्रथम एवं द्वितीय एवं एमबीबीएस में चयनीत बच्चों का मोमेन्टो द्वारा सम्मान किया गया।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों का शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। सचिव केआर रात्रे द्वारा सामाजिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। समाज अध्यक्ष डॉ. टीआर रात्रे द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि उद्बोधन में समाज के संस्कृति पर प्रकाश डाला इस आदिम समाज को बेहतर और प्रगतिशील रूप में ढालना है तो समाज के अंदर जीवन यापन करने वाले हर परिवार एवं समुदाय के प्रत्येक नागरिकों को अपने पुरखों के बनाये व्यवस्था जैसे रूढी नीति प्रथा लोक परंपरा रिति रिवाज देवधामी व्यव्सथा को एवं जल जंगल जमीन को संरक्षित करना होगा। इस कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष डॉ. टीआर रात्रे सचिव के आर रात्रे डॉ. केके नाग, केजू ठाकुर, आनंद खरे एमआर राणो, एके बलेन्द्र, डीपी बलेन्द्र, गेंदलाल, कोकिला, जीआर ठाकुर, मंगल सिंग ठाकुर, ओपी चंदेल, एमडी मसिया डीडीसिंग, गिरवर सिंह रावटे, एसडी गोयल, मदन ठाकुर, संदीप तारम, लोमेश कुमार बारला, श्रीमती अनिता रात्रे, ममता खरे, तनुजा पात्र, सुलोचना भुआर्य, अंजू रावेट, खिलेश्वरी उर्वशा, कंचन रावटे, उर्वशी बसंल आदि उपस्थित थे।