https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है:गुप्ता

उतई । प्रिज्म संस्थान, महकाखुर्द पाटन में तीन दिवसीय लक्ष्य अन्तर कालेज खेल स्पर्धा का आयोजन दिनाँक 21/3/2023 से 23/12/2023 तक किया गया , प्रथम दिवस का शुभारंभ प्रिज्म संस्थान के चेयरमैन श्री रूपेश कुमार गुप्ता के द्वारा विक्ट्री मसाल जलाकर किया गया, अपने आशीर्वाद वचन में गुप्ता सर ने खेलों के महत्व पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा जिस प्रकार पढ़ाई जरूरी है उसी प्रकार खेलना भी जरूरी है, खेल उज्वल भविष्य के लिए आज एक संकाय है , इस कार्यक्रम को संस्थान के डायरेक्टर श्रीमती ख्याति साहू ने भी संबोधित किया और छात्रों को बड़चड़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया, खेल में जीतना व हारना लगा रहता है, परंतु बड़ी बात खेल में भाग लेना होता है इस संबोधन के बाद खेल प्रतिस्पर्धा प्रारंभ हुआ, इस प्रतिस्पर्धा में दुर्ग जिले के 13 कालेजों के कुल 23 टीमों ने भाग लिया, जिसमें वालीबॉल में 6 , कबड्डी में 11 और खो खो में 6 टीम शामिल है, समापन दिवस दिनाँक 23/12/2023 के मुख्य अतिथि श्री डॉ दिनेश नामदेव सर , डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग छत्तीसगढ़ रहे, अपने संबोधन में उन्होंने खेल और खिलाडिय़ों के रुचि में अन्तर संबंधो को बताया कि खिलाड़ी के खेल उतनी ही आवश्यक है जितना विद्यार्थियों के लिए ज्ञान क्योंकि खिलाड़ी खेल के लिए होते है वो बिना खेल के अपूर्ण है, संस्थान के प्राचार्य ने महाविद्यालयों में आयोजित होने वाले खेल स्पर्धाओं को विश्विद्यालय से सम्बध्द करने की मांग मुख्य अतिथि के सामने रखी ताकि प्रतिभागियोंऔर छात्रों को इसका फायदा मिले , इसलिए संस्थानों को विश्वविद्यालयों को अधिकृत मान्यताएं के लिए मंच के माध्यम से विशेष अतिथि के समकक्ष अपनी मांग रखी और सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाये दी, इस अवसर पर संस्थान के बीएड , स्कूल, आईटीआई व कालेज के अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button