https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सीएम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के वैन को झंडी दिखाकर किया रवाना

राजनांदगांव । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर में हरी झंडी दिखाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के मोबाईल वैन को रवाना किया। इस दौरान कलेक्टोरेट सभाकक्ष राजनांदगांव से पूर्व सासंद श्री मधुसूदन यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं अन्य अधिकारी विडियो कान्फेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के मोबाईल वैन को रवाना किया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया है। प्रधानमंत्री न केवल जनहित में योजनाएं बनाते हैं, बल्कि योजना का लाभ आम जनता तक पहुंचे यह भी सुनिश्चित करते हैं। गरीब एवं जरूरतमंदों को आगे बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार समर्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के समय देश के नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की। उनके मार्गदर्शन में कोविड के दो टीके बनाये गए और दूसरे देशों को भी दिये। प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण योजना की अवधि बढ़ाई है। गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ जनता को 5 किलो अतिरिक्त चावल प्रदान किया जा रहा है। मोदी की गारंटी में हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रावधान किया जा रहा है।
उन्हें हर वर्ग से सरोकार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नाते आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी पूरी होंगी। शपथ ग्रहण के दूसरे ही दिन हमने केबिनेट में यह निर्णय लिया है कि 18 लाख लोगों को आवास मिलेगा। हम मोदी की गारंटी प्रदेश में पूरा करेंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा आज से प्रारम्भ होकर 26 जनवरी 2024 तक चलेगी। उन्होंने कहा कि आप सभी हितग्राहियों के फार्म भरवा कर योजनाओं का लाभ दिलवाने में उन्हें मदद करें। पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में आज से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ हो रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार इस यात्रा में सबकी भागीदारी जरूरी है। जिसमें जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के साथ ही यह अभियान न सिर्फ शहरी क्षेत्रों बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में चलेगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि र्ग्रामों एवं वार्डों तक पहुंचकर गरीब एवं जरूरतमंदों को केन्द्र शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कार्य करें। यह आवश्यक है कि जनसामान्य को इस यात्रा के संबंध में पहले से ही जानकारी हो, जिससे उनकी भागीदारी पहले से ही सुनिश्चित होगी। भारत सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाएं आम जनता से जुड़ी हुई है। ऐसी महत्वपूर्ण योजनाओं को लोगों तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करना है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा नगरीय विकास विभाग की इस कार्य में महती भूमिका है, ताकि पात्र हितग्राही वंचित न हो। सभी क्रियान्वयन एजेंसी विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए अच्छी तरह कार्य करें।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ आज से किया जा रहा है। मोबाईल वैन के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्र शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही शिविर लगाकर चिन्हांकित हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। हितग्राहियों से मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत योजनाओं के संबंध में फिडबैक भी लिया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने बताया कि विकासित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत कार्यक्रम का शुभारंभ होने के साथ ही 6 मोबाईल वैन के माध्यम से 407 ग्राम पंचायतों में शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जागरूकता लाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही ऐसे हितग्राही जो शासन की योजनाओं से वंचित रह गए हो, उनकों योजना का लाभ दिलाने के लिए कार्य किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन के माध्यम से लोगों को पहले से ही इस संबंध में जानकारी दी जाएगी तथा शिविर के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। इस अवसर पर श्री खूबचंद पारख, श्री नीलू शर्मा, श्री भरत वर्मा, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्री किशुन यदु, पार्षद श्री सावन वर्मा, जनपद पंचायत राजनांदगांव सदस्य श्रीमती प्रतीक्षा भंडारी, श्री रमेश पटेल, श्री राजेन्द्र गोलछा एवं जनप्रतिनिधि तथा अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा ने आभार प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button