https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
खेल – मनोरंजन

प्रशंसकों के उत्साह से बढ़ रही खेल की चमक

क्रिकेट : भारत-आस्ट्रेलिया टी-20 पांच मुकाबलों की श्रृंखला का चौथा मैच 1 दिसम्बर को रायपुर में

– जसवंत क्लाडियस,तरुण छत्तीसगढ़ संवाददाता
जिस तरह से क्रिकेट मैच अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेले जा रहे हैं उससे स्पष्ट है कि वह अब मनोरंजन, समय निकालने का जरिया न होकर खेल व्यापार-उद्योग हो गया है। इसका श्रेय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को जाता है। क्रिकेट का खेल तीन प्रारूपों में जिसें पहला पांच दिवसीय टेस्ट मैच, दूसरा एक दिवसीय सीमित ओवर का मुकाबला तथा तीसरा टी-20 अर्थात् 20-20 ओवर का खेला जाता है। माना जाता है कि दुनिया में 195 देश हैं जिनमें से 193 देश संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य हैं। देशों की संख्या को लेकर मतभेद है और उसकी संख्या करीब 223 भी मानी जाती है। क्रिकेट खेलने वाले देशों को आईसीसी द्वारा मान्यता दी गई है उसके अनुसार टी-20 खेलने वाले 87, एक दिवसीय मैच खेलने वाले 19 जबकि टेस्ट मैच खेलने वाले देशों की संख्या 10 है। इस दृष्टि से कहा जाए तो क्रिकेट आज भी कई देशों में नहीं खेला जाता लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है कि वह पूरे संसार में किसी ना किसी महाद्वीप/देश में सालभर खेली जाती है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस खेल को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आधुनिक मीडिया का साथ लिया है और आज खेलों की दुनिया में चौथा सबसे अधिक राजस्व प्राप्त करने वाला खेल बन गया है। भारत में 13वें विश्वकप क्रिकेट के सफल आयोजन के उपरांत अब भारत-आस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टी-20 श्रंृखला खेली जा रही है। इसका चौथा मैच एक दिसम्बर को रायपुर (छत्तीसगढ़) के शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सम्पन्न होगा। इस मैच के सफल आयोजन के लिए प्रशासन, खेलप्रेमी और आम जनता सभी एकमत हैं। मैच को प्रत्यक्ष रूप से देखने की चाहत रखने वाले उत्साही दर्शकों की कोई कमी नहीं है। स्टेडियम प्रवेश के लिए टिकिट दर बहुत अधिक कीमत रखी गई है परंतु फिर भी ना तो खरीदार की कमी है ना ही मैच के आनंद लेने वालों की। इसकी बड़ी वजह एक तो 2023 के विश्वकप क्रिकेट विजेता/उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों की उपस्थिति सबसे प्रमुख है। दूसरा पिछले तीन मैच में दोनों टीम का आकर्षक प्रदर्शन है। विशाखापट्टनम, तिरुअनंतपुरम, गुवाहाटी तीनों में क्रमश: 208+209, 235+191, 22+25 रन बीस-बीस ओवर में बनाये गये अर्थात् 20 ओवर याने 720 गेंदों में 1290 रन ठोके गये जिसमें भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल साथ ही आस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिस व ग्लेन मेकग्राथ द्वारा शतक लगाये गये। छक्कों से मैच में रोमांच पैदा होता है। कुछ 63 छक्के मारे गये जिसमें से 33 भारत, 30 आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने लगाये। भारत ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाया हुआ है। इस मैच में भारत और आस्ट्रेलिया की ओर से कई प्रमुख खिलाड़ी भाग नहीं ले रहे हैं। उसके बावजूद भारतीय टीम का खेल अब तक प्रभावशाली रहा है। स्पष्ट है कि भारत में क्रिकेट का भविष्य उजजवल है। चौथे एक दिवसीय मैच को जीतकर भारत के लिए मौका है कि वह इस श्रृंखला पर अपना कब्जा जमा ले। वैसे भी यह हमारे खिलाडिय़ों के लिए श्रृंखला जीतने का स्वर्ण अवसर है क्योंकि आस्ट्रेलिया के लिए विश्वकप क्रिकेट का पदक जीतने वाले अधिकांश खिलाड़ी अनुबंध के तहत वापस अपने घर लौट चुके हैं। रायपुर के पिच ने अब तक बल्लेबाजों का साथ दिया है। मौसम ने अगर साथ दिया तो पहले टास जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी करना चाहिए। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमी दर्शक अगर वास्तव में चाहते हैं कि वे भविष्य में इसी स्टेडियम में और दूसरे देशों का क्रिकेट मैच हो सके तो उन्हें संयम व धैर्य के साथ मैच का आनंद लेना चाहिए चाहे परिणाम जो भी हो।

Related Articles

Back to top button