महिला कांग्रेस की बैठक में 2023 में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया
कवर्धा । पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की प्रथम महिला विधायक ममता चंद्राकर के कार्यालय में महिला कांग्रेस की बैठक हुई । पंडरिया विधान सभा (71) जिला कबीरधाम ( कवर्धा) छत्तीसगढ़ में हुई बैठक में मुख्य अतिथि राजनांदगाँव लोकसभा आँबजर्वर माननीय सुमन प्रजापति जी, लोकसभा प्रभारी कल्पना देशमुख, विधायक पंडरिया श्रीमती ममता चन्द्राकर ने छत्तीसगढ़ सरकार की जन कल्याणी कारी योजनाओं के दम पर 2023 में फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया । सभा को ममता चन्द्राकर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में कांग्रेस की सरकार ने सभी वर्गों के लिए काम किया व केंद्र की मोदी सरकार ने महंगाई बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ दी । दीदी ममता चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के 36 में से 33 वादों को पूरा किया और इसके अलावा जो घोषणा पत्र में नही था उसे भी लागू किया । 2023 के चुनाव के लिए कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता तैयार है । दीदी ममता चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ का एक एक किसान मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सरकार के भरोसे के साथ खड़ा हुआ है । क्योंकि ये सरकार किसानों की सरकार है । किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूती हुई । आने वाले समय में प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी का फैसला ऐतिहासिक है । इससे किसानों की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी । दीदी ममता चंद्राकर ने पूर्व सांसद अभिषेक सिंह को 15 साल के भाजपा के कार्यकाल और 5 साल के कांग्रेस के कार्यकाल विकास कार्यों पर बहस करने की खुली चुनोती दी ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ,महिला कांग्रेस कवर्धा जिला अध्यक्ष गंगोत्री योगी,कवर्धा ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल श्रीवास, पंडरिया ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्ष शारदा सोनवानी, सहसपुर लोहारा ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्ष सविता यादव, बोडला महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कृतिक कश्यप, जिला पंचायत सदस्य अन्नपूर्णा चन्द्राकर, जनपद सहसपुर लोहारा लिला वर्मा, क्रान्ति सेन्ड्रे, सरस्वती गोयल, लता सेन, सुनीता चतुर्वेदी, पदमा ध्रुव, राधा मेरावी, रानी पटेल, भनुमति साहू, पुष्पा साहू, पुष्पा भास्कर, मुस्कान देशलहरा, नारायणी टोन्डरे, नीक कुर्रे, अनिता कौशिक, अशोकी धुर्वे, नीरा बान्डे, चन्द्रकली, पुष्पा साहू और धनेश्वरी पटेल आदि सरपंच सहित सैकड़ों में महिला कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थिति थे।