https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

श्रीरामकृष्ण पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव

सिंघनपुरी/कवर्धा । जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीरामकृष्ण पब्लिक स्कूल कवर्धा में ”कृष्ण जन्माष्टमी” आनंदोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में प्री-प्रायमरी के बच्चे राधाकृश्ण एवं गोपियों के मनोहारी वेशभूषा धारण कर शामिल हुए, ऐसा प्रतीत हो रहा था, मानों वृदांवन की भूमि में हम आ गए हैं। कार्यक्रम का प्रारंभ प्री-प्राइमरी विंग के द्वारा ही तैयार किए गए लड्डु गोपाल के जन्मोत्सव से प्रांरभ हुआ, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार, पंचामृतस्नान, घंटा – शंख ध्वनि एवं कृष्ण के सोहर गीत आकर्शण के केन्द्रबिन्दु रहे। इस पूरे आयोजन के संबंध में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती एम. षारदा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों को आध्यात्मिकता की ओर बढ़ाता है। आयोजन के अंतिम कड़ी में रास-गरबा का भी आयोजन किया गया। जिसमें मौसम भी खुशनुमा होकर बच्चों का साथ दिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के निर्देशक डॉ. आदित्य चन्द्रवंशी सर व समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button