डिप्टी सीेएम विजय शर्मा ने नवनिर्मित सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

कवर्धा । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज अपने प्रवास के दौरान बोड़ला विकासखंड के वनांचल क्षेत्र रेंगाखार जंगल के ग्राम खारा में 20 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने गांव में उपस्थित ग्रामीणजनों से मुलाकात कर उनके हालचाल जाना और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं, मांगों तथा सुझावों को गंभीरता से सुना। इस अवसर पर जिला बीजेपी अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी,जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू , विधायक प्रतिनिधि रामकिंकर वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष नंद श्रीवास , जिला पंचायत सभापति राजकुमार मेरावी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुर्वे सहित क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना, रोजगार के अवसर बढ़ाना और गांव-गांव में आवश्यक सार्वजनिक ढांचा विकसित करना है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन जैसे निर्माण कार्य न केवल ग्रामीणों के लिए सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनेंगे, बल्कि यह ग्रामीण एकता और सहभागिता के प्रतीक के रूप में भी कार्य करेंगे। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सतत प्रयासरत है, ताकि किसी भी ग्रामीण को मूलभूत सुविधाओं के लिए शहरों की ओर न जाना पड़े। उपमुख्यमंत्री से ग्राम खारा और आसपास के क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र के मांग, समस्या और शिकायत सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उपमुख्यमंत्री ने तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से कहा कि वे समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जनसुनवाई करें और समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया कि ग्रामीण अंचलों के विकास कार्यों में पारदर्शिता और गति दोनों सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री शर्मा का आत्मीय स्वागत किया और उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के लिए आभार प्रकट किया।