https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मालगांव में विधिक जागरूकता शिविर संपन्न

एकँर । गरियाबंद थाना क्षेत्रांतर्गत मालगांव में अपर सत्र न्यायाधीश गरियाबंद श्रीमती तेजेश्वरी देवी देवांगन व विक्रमादित्य देवांगन (विधि विशेषज्ञ) राकेश मिश्रा प्रभारी सिटी कोतवाली पुलिस गरियाबंद की उपस्थिती में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
विधि विशेषज्ञों के द्वारा ग्रामीण जनता को कानून की बारीकियों को बताते हुए गरीब व आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाओं के संबंध में जानकारी दिया गया। ग्रामीणों के द्वारा अपनी समस्यायों को लेकर विभिन्न तरह के प्रश्न पूछा गया। जिसका विधि विशेषज्ञों के द्वारा उत्तर व निदान बताया गया।आयोजन को सफल बनाने में सालिक राम निषाद ग्राम समिति अध्यक्ष, सलीम खान उपाध्यक्ष ग्राम समिति, नाथूराम ध्रुव, नारायण सिन्हा, फारुख चौधरी, विजय टाक, भीम निषाद, रहीम खान, भुनेश्वर निषाद, ओम प्रकाश सिन्हा, शत्रुघ्न साहू, मुकेश ध्रुव, सुखलाल निषाद, राज देवांगन अब्दुल करीम, संतराम निषाद, दिलीप निषाद, गालेश ध्रुव, अमर लाल निषाद, हेमलाल यादव, परस सिन्हा, गीतांजलि निषाद का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button