https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

राशन दुकान में संचालित होता है आंगनबाड़ी केन्द्र

पत्थलगांव/तमता । नौनिहालो की प्रारंभिक शिक्षा मे ही जब सेंध लगती है तो भला वे आगे चलकर शिक्षा के प्रति अपनी नींव कैसे मजबुत कर पायेंगे। ग्राम पंचायत तमता मे सस्ता राशन बेचने वाली दुकान के अंदर लंबे समय से आंगनबाडी केन्द्र संचालित हो रहा है,मजेदार बात यह है कि ब्लाक के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने आंगनबाडी केन्द्र की अब तक सुध लेना जरूरी नही समझा। पिछले लंबे समय से ग्राम पंचायत तमता का अंागनबाडी भवन पूर्णत: जर्जर हो चुका है,इस कारण तमता में नौनिहालो की शिक्षा अब शासकीय सस्ता राशन बेचने की दुकान में संचालित हो रही है। शासन की लाख कोशिशो के बाद भी प्रशासनिक अमले द्वारा छबि खराब करने में कोई कसर नही छोडी जा रही। एक ओर जहा बच्चे बगैर सुविधा के सस्ता राशन बेचने की दुकान में आकर अपनी गुडडे,गुडियों की शिक्षा ग्रहण कर रहे है तो वही ऐसा माहौल देखकर शासन की छबि भी धूमिल हो रही है। विपक्ष के लोग राशन दुकान में आंगनबाडी केन्द्र संचालित होते देखकर चुटकी बजा रहे है,परंतु ना ही शासन-प्रशासन का ध्यान इस अव्यवस्था पर गया और ना ही ग्राम पंचायत के सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों ने जर्जर आंगनबाडी की सुध लेने मे कोई दिलचस्पी दिखायी। लिहाजा अब ये मामला हंसी मजाक का पातर्् बन गया है। बताते है कि इस बात की शिकायत नौनिहालो के परिजनो ने अनेक बार संबंधित लोगो के पास कर चुकी है,परंतु इसे सुशासन की जगह कुशासन कहना बेहतर होगा की 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को प्रारंभिक शिक्षा देने वाला आंगनबाडी केन्द्र खुद अपनी हालत पर आंसु बहा रहा है।

Related Articles

Back to top button