https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पुलिस प्रशासन के प्रति लोगों का बढ़ा विश्वास

राजिम । एक कहावतें है कि कानून का हाथ बहुत लंबे होता है आखिरकार देर ही सही पर कानून का हाथ अपराधी तक पहुंच ही गए मामला थाना क्षेत्र राजिम के ग्राम जेंजरा का है। जहां डेढ़ साल पूर्व 20 नवंबर 2021 को एक महिला लोमेश्वरी साहू का सुबह संदेहास्पद मौत हो गया था जो रहस्यमय बनकर लंबे समय से पेंडिंग चल रहे थे अचानक लंबे समय के अंतराल बाद जब हत्यारा का पकड़ा जाना लोगों का पुलिस प्रशासन के प्रति एक बार फिर विश्वास बढ़ा है आपको बता दें कि इस मामले में उनके पति उमेन्द्र साहू द्वारा थाना राजिम में अपराध दर्ज कराया था। जिसके बाद राजिम पुलिस द्वारा मामले में मर्ज कायम कर मौत को संदेहास्पद देखते हुए लंबे समय से पड़ताल में लगा हुआ था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जेंजरा की लोमेश्वरी साहू 20 नवंबर की सुबह शौच करने के लिए मुड़तराई मार्ग तरफ निकली थी। जो वापस नही आने से पता तलाश दौरान मूड़तराई मार्ग नाला के पास नाला में मृत अवस्था मे मिली कि रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।
जिला गरियाबंद के उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त लंबित गंभीर मामलों के निराकरण हेतु विशेष टीम का गठन किया गया था। जेंजरा में डेढ़ साल पूर्व घटित घटना के संबंध में जिला पुलिस ने विशेष टीम के द्वारा थाना राजिम के मर्ग क्रमांक 59/21 की डायरी का अवलोकन कर नए सिरे से जांच कार्यवाही में लेकर सूचक, मृतिका के परिजन, पंचान, ग्रामीणों से बारीकी से पूछताछ किया गया। पूछताछ दौरान मृतिका की पुत्री ने पुलिस को अहम जानकारी देते हुये बताई की इनकी माँ ने मृत्यु के पूर्व इनको बताई थी कि जेंजरा निवासी जवाहरलाल साहू इनके ऊपर गलत नियत रखता था तथा नहाने जाते समय रास्ता रोककर प्यार का इजहार करता था। इस जानकारी के बाद पुलिस द्वारा जवाहरलाल साहू से पूछताछ किया गया तब आरोपी गलत जवाब देते हुए आते ही बातों में फंसने लगा तथा कड़ाई से पूछताछ दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करने पर अपराध क्रमांक 206/2023 धारा 302 भादवि कायम कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त 1 नग लकड़ी के डंडा को पेश करने पर जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यकांत भारद्वाज, छबील टांडेकर, करम जांगड़े, स्पेशल टीम से अंगदराव, जयप्रकाश मिश्रा, सुशील पाठक, रवि सिन्हा, यादराम ध्रुव, हरीश साहू की सराहनीय भूमिका रही। पारस तारक इंटरनेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल के साथ सेकंड स्थान प्राप्त किया

Related Articles

Back to top button