https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

श्रम विभाग में लेनदेन का मामला उजागर,पीडि़त महिला हितग्राही से 50 हजार लेने का आरोप

राजिम । एक बार फिर पीडि़त महिला हितग्राही से 50 हजार लेने का मामला सामने आया है। वैसे तो श्रम विभाग में श्रम कार्ड बनाने के लिए जगह-जगह दलालों के द्वारा लेनदेन के कई मामले है इसी बीच फिंगेश्वर ब्लॉक के एक ग्राम पंचायत में श्रम कार्ड धारी एक हितग्राही की मृत्यु हो जाने पर उसके पत्नी को 1 लाख विभाग की योजना के तहत प्राप्त हुआ है जिसे पास के गांव किसी दलाल द्वारा 50-50 में बंटवारा करने की बात सामने आई थी जब महिला के अकाउंट में 1 लाख आया तो दलाल ने उसे चॉइस सेंटर ले जाकर 60 हजार निकलवाए उसमें से 10 हजार पीडि़त महिला को दे दिया और बाकी 50 हजार अपने पास रख लिया मामले की खबर अंचल के एक व्यक्ति को पड़ा था उसने इस बात की जानकारी श्रम विभाग के लेबर इंस्पेक्टर को दी और उसे महिला का लेबर इंस्पेक्टर से बात भी करवाया तो महिला ने लेबर इंस्पेक्टर को अपनी सारी आप बीती बताई किसी तरह मामला मीडिया तक पहुंचा जब मीडिया के सवालो पर लेबर इंस्पेक्टर ने सारी सच्चाई मीडिया कर्मी के पास उगल दिया और मीडिया के माध्यम से अंचल के उस व्यक्ति से 50 हजार लेने वाले दलाल का भी नंबर प्राप्त हुआ मीडिया के सवालों का दलाल ने गोल मोल जवाब दिया और मामले को बिगड़ता देख दौड़े दौड़े दलाल मृतक की पत्नी पीडि़त महिला के घर पहुंचे और पीडि़त महिला को 20 हजार वापस करने की बात पर सहमत हो गए इस प्रकार 50 हजार लेने वाला दलाल 20 हजार देने को क्यों राजी हो गया और बाकी का 30 हजार का क्या हुवा कही जिले में बैठे श्रम विभाग के कर्मचारी अधिकारी की मिलीभगत से ये सब तो नही हो रहा है इस प्रकार ऐसे कई मामला है ।सूत्रों से पता चला है कि लेनदेन के इस खेल को बिगड़ता देख पता चला है कि ये लोग आपसी समझौता भी कर लिया बताया जा रहा है।
जब इस बारे में श्रम विभाग गरियाबंद के लेबर इंस्पेक्टर सियाराम पटेल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी मुझे है और मैं शिकायत आने का इंतजार कर रहा हूं मुझे किसी तरह एक शिकायत लेटर मिल जाता तो मैं इस पर एफ आई आर दर्ज करूंगा जिस व्यक्ति ने मुझे ये जानकारी दी है।उसने मुझे स्वयं महिला से बात कराया है पीडि़त महिला ने पैसा लेनदेन की बात कही है।

Related Articles

Back to top button