गजेंद्र यादव की ऐतिहासिक जीत पर बधाई देने वालों का लगा रहा तांता
दुर्ग । दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का गजेंद्र यादव की ऐतिहासिक जीत के बाद शहर की जानते का अपने नवनिर्वाचित विधायक से मुलाकात करने और बधाई देने का सिलसिला लगता राज तीसरे दिन भी जारी रहा सुबह से ही विधायक निवास पर दुर्ग शहर की जनता कई संस्थाओं के पदाधिकारी सासाकी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि एवं शहर के गणमान्य नागरिक व समाज प्रमुखों का आने का सिलसिला जारी है सभी ने गजेंद्र यादव के दुर्ग शहर के विधायक में निर्वाचित होने पर खुशी जाहिर की एवं विधायक गजेंद्र यादव के उज्जवल भविष्य की कामना की । आज सुबह से ही विधायक गजेन्द्र यादव को बधाई देने वालों में शिक्षक संघ के प्रतिनिधि, नगर पालिका निगम दुर्ग के कर्मचारी, निषाद समाज के जनप्रतिनिधि ,सतनामी समाज के जनप्रतिनिधि,नवयुवा दुर्गा उत्सव समिति के प्रतिनिधि ,श्री राम मानस मंडली पोटिया कला के प्रतिनिधि सहित कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव को बधाई दी । दुर्गा विधायक गजेंद्र यादव ने बधाई देने वालों के प्रति अपना आभार प्रकट किया वहीं विधायक गजेंद्र यादव ने शहर की जनता का आभार प्रकट किया जो उन्होंने एक सामान्य परिवार से प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्ति को सेवा का अवसर दिया दुर्ग शहर की जनता का प्यार और आशीर्वाद जो मतदान के दौरान मिला उसे पर पूरी तरह खरा उतरने और दुर्ग शहर में विकास की एक नई परिभाषा लिखने में अपनी पूरी ऊर्जा लगाने की बात कही । बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दुर्ग विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजेंद्र यादव की ऐतिहासिक जीत ने यह बता दिया कि शहर और प्रदेश के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी एवम देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के अथक परिश्रम और पूरी दुनिया में भारत को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने में जो प्रयत्न किया जा रहे हैं उस पर दुर्ग की जनता ने भी अपना पूर्ण समर्थन दिया।