https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भगवान शिव एवं माता पार्वती की मूर्ति की धूमधाम से स्थापना

भिलाई । वैशाली नगर क्षेत्र के बाबा दीप सिंह नगर (सुन्दर नगर) स्थित माता जी के दुर्गा मंदिर में भगवान शिव एवं माता पार्वती की मूर्ति की स्थापना के साथ प्राण प्रतिष्ठा का मंगल कार्य धूमधाम के साथ संपन्न हुआ । मंदिर की माताजी श्रीमती धर्मवती शुक्ला की देखरेख में आयोजित हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधान पंडित कृष्ण कुमार पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से प्रतिमाओं में प्राण प्रतिष्ठा कर मंदिर में स्थापित कराया। इसके लिए तीन दिनों तक लगातार हवन-पूजन एवं अन्य धार्मिक विधियों एवं वैदिक रीति से पूजा-पाठ किया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लेकर प्राण प्रतिष्ठित मूर्ति की पूजा अर्चना की। विद्वान पंडितों एवं पुजारियों के साथ ही स्थानीय धर्मप्रेमी प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में जुटे रहे। अंतिम दिवस आयोजक माताजी श्रीमती धर्मवती शुक्ला ने दुर्गा मंदिर में भगवान शिव एवं माता पार्वती की मूर्ति की स्थापना पर कन्या पूजन भोग-प्रसाद भंडारे का आयोजन किया। प्रतिमा स्थापना का धार्मिक कार्य बुधवार से श्रीगणेश हुआ और शुक्रवार 26 अप्रैल को सम्पन्न हुआ। कलश पूजन, वेदी पूजन, नवग्रह पूजन, भगवन शैया शयन, अभिषेक, स्थापना आदि का शुभ कार्य तीन दिनों तक निर्विघ्न चलता रहा। भगवान शिव एवं माता पार्वती की सजीव दिखने वाली यह मूर्ति साउथ वाले भाई-बहिनों ने भेंट किया है। इस कार्यक्रम में भैयालाल शुक्ला, श्रीमती मालती शुक्ला, सुजाता शुक्ला, डॉ. रोहिणी प्रसाद मिश्रा, भिलाई इस्पात संयंत्र श्रमिक यूनियन के वरिष्ठ नेता इन्द्रमणि प्रसाद मिश्रा, श्रीमती मुन्नी पांडेय, श्रीमती रानी मिश्रा, श्रीमती मंजू तिवारी, छठीलाल दूबे, श्रीमती सीता मिश्रा, राजमणि मिश्रा, श्रीमती देवकली मिश्रा, श्रीमती बबिता दुबे, श्रीमती एच के पांडेय, श्रीमती रुख्मणि मिश्रा, बबलू सिंह, संजय उपाध्याय, अर्चना सहित सैकड़ों की संख्या में मातृ शक्ति एवं भक्तजन उपस्थित रहे। शिव-पार्वती की यह मूर्ति यहाँ लक्ष्मी-नारायण, गौरी-गणेश, कार्तिकेय एवं भोले बाबा शिवलिंग, नंदी के मध्य वाले रिक्त खंड में प्राण प्रतिष्ठित होगी। यह बहुत ही शुभ है। यह मूर्ति राजस्थान के मकराना से आयी है।

Related Articles

Back to top button