https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भाजपाइयों की पुलिस के साथ झूमाझटकी के बीच जलाया गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला

उतई । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ताओ ने आरोप लगाते हुवें कहा कि छत्तीसगढ़ की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार के संरक्षण में हुए पी.एस.सी.भर्ती घोटाले संहित हमारे उतई नगर के आम बाजार में पिछले कुछ समय से लगातार बाइक,ऑटो आदि की चोरियां हो रही हैं, किंतु फिर भी पुलिस विभाग के द्वारा उचित कार्यवाही नही किये जाने व स्थानीय निकाय नगर पंचायत उतई कार्यालय जिनके द्वारा वाहन पार्किंग शुल्क के नाम पर आम जन से लगातार अवैध वसूली किया जाता रहा है।और कईयों बार वाहन चोरी हो जाने के पश्चात् भी उनके द्वारा अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया गया गया, परिणाम स्वरूप सब्जी विक्रेताओं एवं आम जनमानस में भारी असंतोष व्याप्त है।इन चोरियों के बेहद गंभीर विषय पर किसी भी प्रकार की कोई उचित कार्यवाही नही किए जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी उतई मंडल एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा उतई मंडल के द्वारा छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का नगर के मुख्य चौराहा बाजार चौक उतई में पुतला दहन किया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू,पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन,मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा,जिला मंत्री रोहित साहू,द्वय महामंत्री सोनू राजपूत, पुकेश चंद्रकार,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक मनोहर देवांगन,भाजयुमों जिला मंत्री व उतई मंडल प्रभारी राहुल भट्ट,भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु,पार्षद सतीश चंद्रकार,डॉ अनिल साहू,शत्रुहन साहू,लक्ष्मीनारायण साहू, रामकृष्ण साहू,फलेंद्र सिंह राजपूत,अमित चंद्रकार,अजीत चंद्रकार,करन सेन,भूपेंद्र साहू,नरेंद्र साहू,रूपेश पारख,आशीष साहू,चंदु देवांगन, सोहन रिगरी,माधो साहू,पूनमचंद सपहा,देवेंद्र भारती,वरुण चंद्रकार,ईशान शर्मा, आलोक साहू,शुभम यदु,द्रोण साहू,हरीश यादव,दीपक यादव,डुमेश साहू,दानेश्वर यादव,दिनेश पटेल,अनूप यादव,नेमन साहू,वैभव देवांगन,जसलोक साहू,नवाब खान,शुभम वर्मा,राजूलाल साहू,घुरव चंद्रकार, संतोष सपहा,छबिलाल साहू,सुखीत यादव,गिरिश शर्मा,लक्की साहू,निहाल वर्मा,भूपेंद्र गायकवाड़,मानी निषाद, प्रकाश चंद्रकार,नीलम गढ़े,शीतला ठाकुर,बिमला कामड़े,दनेश्वरी देशमुख,लता सोनवानी,सुनीता वर्मा,सहित अधिक संख्या में भाजपा कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button