छत्तीसगढ़
मतदाताओं को जागरूक करने मूर्तिकार का अनोखा तरीका
भिलाई। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में लोकसभा चुनाव का खुमार पूरे चरम पर है और हर पार्टी के प्रत्याशी लोगो को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। चुनाव आयोग भी ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए विभिन्न प्रकार से लोगों को प्रेरित कर रहा है। छत्तीसगढ़ में आखिरी चरण का चुनाव 7 मई मंगलवार को है। राज्य के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार अंकुश देवांगन ने लोगों को जागरूक करने के लिए अनूठा तरीका अख्तियार किया है। उन्होंने चावल के छोटे से दाने में वोट दें लिखकर इसके उपर व नीचे शान से लहराते तिरंगे का चित्रण करके दर्शाया है कि इसी से भारत मजबूत बनेगा। फोटो में एक महिला मतदाता अपने उंगली के नाखून में चावल पर बने इस पेन्टिंग को रखकर निहार रही है।