https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जामगांव स्कूल के प्राचार्य की मनमानी,ग्रामीण व समिति धरने पर

राजिम(पाण्डुका) । बीते कुछ महीनों से विकासखंड के स्कूलों में बच्चों के साथ शिक्षको के द्वारा मारपीट करने के लगातार शिकायत और कार्यवाही की मामले देखने को मिल रहे है ।इस बीच एक बार फिर फिंगेश्वर ब्लॉक के जामगांव शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के महिला प्राचार्य के मनमानी व दबंगई को लेकर पालक और ग्रामीण भारी आक्रोशित है ।इस बार विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने प्राचार्य को हटाने स्कूल परिसर में आंदोलन पर बैठ गए हैं। इससे शिक्षा का मंदिर खेल का अखाड़ा बन गया है ।और ऐसे कार्यों से पढऩे वाले बच्चों के मन मस्तिष्क में क्या असर पड़ेगा इस बारे में कोई विचार नहीं कर रहा और धीरे धीरे शिक्षको के छवि धूमिल हो ही रहा है । साथ ही पढऩे वाले बच्चों का अपने गुरुओं के प्रति सम्मान की भावना भी खत्म हो रहा है । वही इस मामले में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का आरोप है कि महिला प्राचार्य के द्वारा स्कूल में अनुशासन हीनता करने के साथ ही स्कूल के शिक्षकों व समिति सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किये जाने की शिकायत है।इस मामले की प्रबंधन समिति ने कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर प्राचार्य को तत्काल पद से बर्खास्त कर अन्यत्र स्थानांतरण किये जाने की लिखित में शिकायत किये जाने के बाद भी आज तक उक्त महिला प्राचार्य पर कार्रवाई नही होने से समिति सदस्यों में खासा आक्रोश व्याप्त है। इस मामले में अब तक उचित कार्रवाई नही होने से प्रबंधन समिति के सदस्यों ने स्कूल परिसर में ही आंदोलन में बैठ गए हैं।इस पूरे मामले में प्राचार्य चंद्रिका साहू ने ग्रामीणों की शिकायत को बेबुनियाद व निराधार बताये है। तो वही मौके पर पहुंचे विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र जोशी ने शाला प्रबंधन समिति की शिकायत पर जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस धरना प्रदर्शन में शाला विकास समिति के अध्यक्ष त्रिपुरारी पटेल, सरपंच अरुण सिन्हा, मिन्जून साहू, दशरथ सिन्हा, कोमल ढीढी, चंद्रिका साहू आदि प्रबंधन समिति के सदस्य व ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button