लीमा देवांगन ने कक्षा 10 वी में 92.66 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया
राजिम । शासकीय कन्या उच्तर माध्यमिक विद्यालय गोबरा नवापारा राजिम मे अध्ययनरत बालिका कु लीमा देवांगन ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 92.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त की. लीमा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक, स्कुल प्रबंधन अपने परिश्रम और अपने माता-पिता एवं परिवार के मार्गदर्शन को दिया. वे छगन लाल देवांगन,माता सोनिया देवांगन की सुपुत्री एवं शिक्षक अनन्त देवांगन, गायत्री देवांगन की भतीजी है । उनकी इस उपलब्धि पर लोचन देवांगन, रेवती देवांगन, मनोज देवांगन, भारती देवांगन, आर्यन देवांगन, विनोद देवांगन, पूजा देवांगन, मोनालिसा, मेहुल, नाव्या, दामिनी देवांगन व्याख्याता पूरन लाल साहू प्रभारी प्रधानाध्यापक, किशोर देवांगन समाज सेवी नवापारा, दिनेश देवांगन, पुरूषोत्तम देवांगन,नीलकंठ देवांगन, भवदीप,धारणा, अनुश्री,कुलेश्वर, संजय देवांगन शिक्षक, लोकेश देवांगन,खेमराज देवांगन, राकेश देवांगन व्याख्याता, निशा देवांगन व्याख्याता, विवेक देवांगन सहायक प्राध्यापक, पीलू- चेमीन देवांगन, रंजना-छोटी-विक्की देवांगन, सागर, महेन्द्र, गणपत, मोनिश ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।