https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कार्यकर्ताओं को शुरू किया साधना

पत्थलगांव । विधानसभा चुनाव के अब कुछ माह ही शेष रह गये है,ऐसे मे राजनीतिक पार्टियों के अंदर हल चल शुरू हो जाना कोई नयी बात नही है,इस बार भाजपा जिले मे कही पर भी अपनी कोई पुरानी गलती दोहराना नही चाहती,यही कारण है कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रर्ताओ का एक दल जिले के बडे नेताओ से मिलकर आगामी रणनीति के संबंध मे गुप्तगुह करनी शुरू कर दी है। पूर्व जिला उपाध्यक्ष हरजीत सिंह भाटिया के नेतृत्व मे कार्यक्रर्ताओ का एक दल जशपुर कुमार प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के अलावा पूर्व राज्य सभा सांसद रणविजय सिंह,पूर्व हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य विष्णु साय से मुलाकात कर आगामी रणनीति बनानी शुरू कर दी है,इससे पूर्व पार्टी ने अपने छ: निष्कासित नगर पंचायत के पार्षद एवं दो पूर्व पार्षदो का भी पार्टी प्रवेश कराया था,जिसे देखकर सहज ही अंदेशा लगाया जा सकता है कि भाजपा इस बार जिले की तीनो विधानसभा सीटो मे कोई गलती करने के मुड मे नही है। आज भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हरजीत सिंह भाटिया ने पत्रकारो से चर्चा की। उनका कहना था कि पार्टी की नीति एवं कार्य आदेश पर सभी कार्यक्रर्ता एक जुट होकर पार्टी के हित मे काम करने के लिए कमर कस चुके है,उनका कहना था कि इस बार विधानसभा चुनाव मे पार्टी जिले की तीनो सीटो पर अपना परचम लहरायेगी। नगर पंचायत के उपाध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यक्रर्ता श्याम नारायण गुप्ता का कहना था कि उनके अलावा अन्य पार्षदो का भाजपा मे पुन: प्रवेश होने के बाद वे सभी पार्टी के हित के साथ-साथ पार्टी द्वारा जारी निर्देश पर काम करेंगे। उनका कहना था कि जनहित के मुददो को प्राथमिकता से उपर लाकर उसमे कार्य करना पार्टी की पहली प्राथमिकता है।।
भाजपा की सोच आम आदमीयों के हित की-:पूर्व पार्षद रम्मु शर्मा का कहना था कि भाजपा की सोच हमेंशा आम आदमीयों के हित मे रही है,आगामी चुनाव के बाद जीत दर्ज कर जनता जनार्दन के जरूरत के मुददो को पूरा करने के हर संभव प्रयास किये जायेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हरजीत सिंह भाटिया,भाजपा के वरिष्ठ कार्यक्रर्ता रौशन प्रताप सिंह, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष चमर साय,पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह,नगर पंचायत के उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता,पार्षद आनंद गुप्ता,पुनीत डहरिया,श्रीमति स्नेहलता शर्मा, चंद्रकला गुप्ता,रेखामुनी भगत,पूर्व पार्षद विश्वनाथ शर्मा,रमेश शर्मा एवं अन्य कार्यक्रर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button