https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नवीन ग्रन्थालय का लाईट कटा, छात्र गर्मी में हो रहे परेशान

दंतेवाड़ा । पीजी कॉलेज परिसर में बने नवीन ग्रन्थालय की लाईट गुरूवार क काट दी गई जिसके बाद से वहां बैठकर पढने वाले छात्र छात्राएं भीषण गर्मी में हालाकान हो रहे हैं। बीते दो माह पूर्व ही नवीन ग्रन्थालय का लोर्कापण हुआ था समय समय पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी भी ग्रन्थालय जाकर छात्रों को मोटिवेट करते रहे हैं। बता दें कि दंतेवाड़्ा जिला प्रशासन ने चितालंका स्थित पीजी कालेज परिसर में ही एक भव्य ग्रन्थालय का निर्माण हाल ही में करवाया है। ग्रन्थालय में पुस्तक, कापी समेत छात्रों की हर जरूरत के सामान उपलब्ध कराए गए हैं। बैठने के लिए टेबल, कुसी समेत एयर कंडीशनर, पंखा, लाईट, वाटर आर ओ समेत तमाम प्रकार की सुविधाएं भी दी गई हैं। सारी व्यवस्था ठीक ठाक होने के बावजूद भी छात्र चैन से बैठकर ग्रंथालय में अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं तो इसके पीछे सबसे बड़ा कारण ग्रन्थालय की खराब बिजली व्यवस्था को बताया जा रहा है। ग्रन्थालय भवन का निर्माण तो हुआ है मगर लोर्कापण के बाद भी बिजली के लिए भवन में विद्युत मीटर नहीं लगाया गया है। बीते दो माह से ग्रन्थालय में सीएसईबी के पोल से कनेक्शन लेकर एसी, पंखा चलाया जा रहा था। जिसे विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंच गुरूवार को कनेक्शन काट दिया और मीटर लगाने को कहा। अब लाईन कटने के बाद मई की तपती गर्मी में छात्रों को ग्रन्थालय में बैठकर एकांत में पढऩा दुश्वार हो गया है। छात्र गर्मी से हालाकान हो रहे हैं। बता दें कि ग्रन्थालय में 15 एसी, 35 सिलिंग फेन समेत 54 लाईटें लगी है। प्रशासन ने आनन फानन में सरकार बदलते ही ग्रन्थालय का लोर्कापण तो करवा दिया मगर यहां विद्युत मीटर लगवाना जरूरी नहीं समझा। सीएसईबी के पोल से अवैध रूप से कनेक्शन लेकर ग्रंथालय का संचालन किया जा रहा था। ग्रन्थालय संचालनकर्ताओं ने बताया कि गुरूवार को लाईट काटी गई है नया मीटर के लिए आवेदन सीएसईबी को किया गया है उम्मीद है जल्द ही मीटर लग जाएगा जिसके बाद ग्रन्थालय में एसी पंखे चलने लगेंगे तब तक छात्रों को कुछ दिनों के लिए परेशानी सहन करनी ही पड़ेगी।

Related Articles

Back to top button