https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

दीपशिखा विद्यालय में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

उतई । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपशिखा विद्यालय उतई में वार्षिक उत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया । इसके मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र साहू महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस, अध्यक्षता श्रीमती शशि सिन्हा महापौर नगर पालिक निगम रिसाली, विशिष्ट अतिथि श्री केशव बंटी हरमुख उपाध्यक्ष श्रम कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन, श्री अश्वनी कुमार साहू अध्यक्ष कृषि उपज मंडी दुर्ग,श्री डीकेन्द्र हिरवानी अध्यक्ष नगर पंचायत उतई ,श्रीमती अंजीता गोपेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत पतोरा, श्रीमती चक्षुप्रभा महिपाल सरपंच डूमरडीह ,श्रीमती सोनिया देवांगन एम.आई.सी. सदस्य रिसाली की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के मंदिर में दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी, रंगोली प्रतियोगिता ,वेस्ट टू बेस्ट ,पुष्प सज्जा, सलाद सजाओ, ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अतिथियों ने इन प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहा। अतिथियों के द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की खेलों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के सम्मान के साथ-साथ बोर्ड परीक्षा एवं स्थानीय परीक्षाओं में मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। अतिथियों का स्वागत दीपशिखा शिक्षण समिति के सचिव डी .एल. सिन्हा प्राचार्य के आर सिन्हा प्रभारी प्राचार्य अनीता यादव, प्रधान पाठक नीलम चंद्राकर ,उपप्रधान पाठक एस आर सेन इंग्लिश मीडियम प्रभारी शांता सोनवानी, शरणजीत कौर, शिक्षण समिति के सदस्य चंदा सिन्हा, लता सिन्हा पालक शिक्षक समिति के सदस्य चंद्रभूषण कौशल, छत्रपाल राजपूत ,चरणदास साहू बी एल देशलहरा, रवि चंद्राकर ।धनराज गजपाल एवं छात्र प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। अतिथि देवो भव परंपरा को निभाते हुए विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों का शाल ,प्रतीक चिन्ह एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य के आर सिन्हा एवं इंग्लिश मीडियम के प्रभारी शरणजीत कौर ने विद्यालय की साल भर की गतिविधियों की जानकारी देते हुए शालेय प्रतिवेदन का वाचन किया। विद्यालय से प्रकाशित होने वाले शालेय पत्रिका दीपाकृति का बारहवां संस्करण का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र साहू ने कहा कि वर्ष भर पढ़ाई से उब जाने के बाद छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के बोझ से हल्का करने के लिए खेलकूद ,मनोरंजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की आवश्यकता होती है इससे विद्यार्थियों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है ।अन्य अतिथियों ने भी ने अपनी उद्बोधन में ग्रामीण परिवेश में स्थित विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति की भी प्रशंसा की। पुरस्कार वितरण एवं उद्बोधन के पश्चात विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भारत के विभिन्न प्रांतों की झलकियां, राउत नाचा, छेरछेरा एवं कृष्ण भक्ति पर अपनी आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुति दी। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी जिनको अतिथियों एवं पालकों ने भरपूर लुफ्त उठाया।कार्यक्रम का संचालन दीपशिखा शिक्षण समिति के सचिव डी एल सिन्हा शिक्षक के के साहू एवं श्रीमती शरणजीत कौर के द्वारा किया गया ।आभार प्रदर्शन प्राचार्य ने किया ।इस अवसर पर सहायक नोडल आर के बारले, प्रमोद कुमार जैन ,सतीश पारख, कुलदीप वैष्णव, रिखी राम सिन्हा, गैंद लाल सिन्हा, निजी विद्यालय संचालक संघ दुर्ग के अध्यक्ष सनत देवांगन एवं उनके साथी तथाअभिभावक गण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button