https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शत-प्रतिशत मतदान में होगी ग्रामीणों की पूरी भागीदारी

बलौदाबाजार । बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम खजुरी, पलारी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम गैतरा एवं कसडोल विकासखंड अंतर्गत तालाझार में मतदान बहिष्कार संबधित खबरों को जिला प्रशासन ने बड़ी गंभीरता से लिया है। इस विषय की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए आज संबंधित एसडीएम संयुक्त टीम बनाकर ग्राम पहुंची। जहां पर टीम ने ग्राम पंचायत में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक कर इस संबध में विस्तृत चर्चा कर ग्रामीणों की बातों को समझते हुए मतदान प्रक्रिया में शामिल होने के लिए समझाइश दी। ग्रामीणों ने भी एक मत होकर मतदान का बहिष्कार नहीं करने एवं जिले में शत प्रतिशत मतदान करने में अपना योगदान देने की बात कही है। गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा उक्त गांव के मतदान केन्द्रों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Related Articles

Back to top button