https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भाटापारा में बैठेंगे एडीएम, बनेगी सर्वसुविधायुक्त कृषि उपज मंडी, बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग होगा चौड़ा

बलौदाबाजार-भाटापारा । भाटापारा मे एडीएम कार्यालय आरंभ होगा। बलौदाबाजार से भाटापारा मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। भाटापारा में सर्वसुविधायुक्त कृषि उपज मंडी भी बनेगी। भाटापारा विधानसभा के ग्राम कडार में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने निपनिया में थाना खोलने तथा भाटापारा में इंडोर स्टेडियम निर्माण करने तथा बिटकुली में जिला सहकारी बैंक की शाखा आरंभ करने जैसी महत्वपूर्ण घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान 128 करोड़ 54 लाख रुपए से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इनमें 56 करोड़ 18 लाख रुपए के 174 विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा 72 करोड़ 35 लाख रुपए के 36 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी ली। भेंट मुलाकात में संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुंतला साहू, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला, मण्डी अध्यक्ष सुशील शर्मा, छाया विधायक सुनील माहेश्वरी, निगम मण्डल सदस्य सतीश अग्रवाल, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, न.पा.अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, श्रम मंडल सदस्य आलोक मिश्रा, अय्यूब बाठिया, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, कलेक्टर चंदन कुमार, एसपी दीपक झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के दौरान लोगो से सीधे संवाद किया और किसानों को बोनस का पैसा, कर्ज माफी, महिला से चर्चा, गोबर खरीदी, आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों से चर्चा, राशन कार्ड से चांवल का लाभ, बेरोजगारी भत्ता, सहित शासन की अन्य योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है कि नही इसके संबंध मे सीधे संवाद कर लोगो से जानकारी हासिल की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े गौठानों में वाईफाई लगाया जाएगा।
बिना खून के कइसे गोठियाबे- संतरीन ने मोबाइल मेडिकल यूनिट का रोचक किस्सा बताया। उसने बताया कि एक दिन गांव के हाट बाजार में मैंने एक दवाई वाली गाड़ी खड़ी देखी। मुझे लगा कि यहां दवाई मिल जाएगी। मैंने पूछा कि दवाई दोगे क्या। डाक्टर ने कहा कि पहले इलाज करूंगा तब दवा दूंगा। डाक्टर ने इलाज भी कर दिया और दवा के पैसे भी नहीं लिये। दवाई खाते ही तबियत में सुधार आने लगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि डाक्टर ने जांच भी किया क्या। संतरीन ने बताया कि जाँच में डाक्टर ने बताया कि खून नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना खून के कइसे गोठियाबे। फिर संतरीन ने मुस्कुराते हुए कहा कि मतलब खून कम हे बताइस। अब गाँव गाँव में दवई गाड़ी किंजरत हे, हमला अस्पताल जाए के जरूरत नइ हे। सुनीता डहरिया ने बताया कि समय पर गाड़ी पहुंच जाती है। मुफ्त में इलाज हो जाता है।

Related Articles

Back to top button