https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

च्वाइस सेंटरों एवं शासकीय अस्पतालों में बनाये जा रहे हैं आयुष्मान कार्ड

कांकेर । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए बचे हुए शेष पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड च्वाइस सेंटरों, पंजीकृत अस्पतालों एवं ग्राम, वार्ड तथा ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर स्थल में राषन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर लेकर आना आवश्यक है। परिवार के समस्त सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है, जिसके लिए परिवार के छूटे हुए सदस्यों के साथ अपने नजदीकी निर्धारित शिविर स्थल एवं तिथि में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं जो कि पूर्ण रूप से निशुल्क है। षिविर स्थल एवं दिनांक की जानकारी के लिए अपने गांव के मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत सचिव अथवा टोल फ्री नम्बर १०४ से संपर्क किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कांकेर जिले में आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु ७,३३,४७० का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से ५,५६,०८३ हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा चुका है जो लक्ष्य का ७५.८२ प्रतिषत है। विकासखंड अंतागढ़ में ४६२११ हितग्राही, दुर्गूकोंदल में ४४१४१, भानुप्रतापपुर में ७०७९९, नरहरपुर में ८४५२२, कोयलीबेड़ा में १३०३७८, कांकेर में ९२९५० एवं चारामा में ८७०८२ हितग्राहियों द्वारा आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा चुका है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले के आम नागरिकों से अपील किया है कि जिन्होंने आज तक अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया हैं, वे अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर लेकर अपने निर्धारित शिविर स्थल अथवा नजदीकी च्वॉइस सेंटर तथा पंजीकृत अस्पताल में जाकर अपना तथा अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनवा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button