https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बैठक में सड़क हादसों को रोकने के उपायों पर किया गया विचार

पाटन । दुर्ग पाटन रोड में बने फोरलेन के बाद एक्सीडेंट की घटनाएं हुई, एक्सीडेंट की घटनाओं में कमी लाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों कलेक्टर सर एवं एसपी सर के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी के साथ बैठक आयोजित की गई थी जिसमें कई जगह के मिडिल कट को निरीक्षण कर बंद करने का निर्देश मिला था जिसके तारतम्य में आज एसडीएम पाटन विपुल गुप्ता, एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर, एसडीओ पीडब्ल्यूडी पाटन आर के शुक्ला एवं ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर के संयुक्त टीम के द्वारा दुर्ग से पाटन रोड का निरीक्षण कर आवश्यक निर्णय लिए गए जिसमें कई जगह की मिडिल कट को बंद करने ,कई जगह स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्णय लिया गया । मुख्य मार्ग में जुडऩे वाले अन्य मार्गों में भी स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्णय लिया गया जिससे मुख्य मार्ग में आने वाली गाडिय़ां नियंत्रित गति में रहे इस दौरान उतई में कुछ दुकान संचालकों के द्वारा रोड में सामान निकाले जाने पर उन्हें भी समझाइश दी गई और हिदायत दिया गया कि सामान बाहर ना निकालें अन्यथा चलानी कार्यवाही की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button