https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अस्मिता खेलों इंडिया महिला भारोत्तोलन स्पर्धा में नगर की बेटियों ने जीते स्वर्ण व रजत पदक

छुरा । अस्मिता खेलो इंडिया महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता 2 सितंबर को वनवासी कल्याण आश्रम रोहिणीपुरम रायपुर में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से लगभग 90 महिला प्रतिभागियों ने विभिन्न भार वर्गों में भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ कार्यकारिणी अध्यक्ष अरविंदर सिंह खुराना रहे व अध्यक्षता आईवीए पर्यवेक्षक सतीश दुबे द्वारा किया गया।इस प्रतियोगिता में गरियाबंद जिला भारोत्तोलन संघ इकाई के चार प्रतिभागी शामिल हुए जिनमें कुमकुम ध्रुव, संध्या साहू, लछवन्तीन कोसले व खेमीन पटेल रही।49 किग्रा वर्ग में कुमकुम ध्रुव स्नैच 50 क्लीन एंड जर्क 65 टोटल -115 किग्रा भार उठाकर द्वितीय रहीं।55 किग्रा वर्ग में लछवन्ती कोसले ने स्नैच 56 क्लीन एंड जर्क 80 टोटल -136 किग्रा भार उठाकर व राजनांदगाव की राष्ट्रीय खिलाड़ी को पछाड़ कर राष्ट्रीय अंपायरों का दिल जीत लिया।इसी प्रकार 71 किग्रा भार वर्ग में खेमीन पटेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रुस्तम सारंग, नंदू जंघेल, ललित साहू, अजयदीप सारंग, माधुरी साहू, साकेत जंघेल, फाल्गुन जंघेल, साहिल कटरे, सचिन सिंह नर्मदे, समीर निराला, आदिल अहमद, देवव्रत शर्मा द्वारा निभाई गई इस प्रतियोगिता का सफल संचालन छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ के महासचिव राजेश जंघेल द्वारा किया गया। नगर की इन बेटियों की इस उपलब्धि पर जिला भारोतोलन संघ के अध्यक्ष यशवंत यादव ने कहा कि संसाधन विहिन होने के पश्चात स्वयं के प्रयास से वनांचल क्षेत्र की प्रतिभाओं का इस स्तर पर मेडल जीतने की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है साधन और सुविधा उपलब्ध होने पर यही बालिकाएं राज्य एवं राष्ट्र को गौरवान्वित करेंगी।बधाईया देने वालों में प्रशिक्षिक प्रमोद ठाकुर, शीतल ध्रुव समाजसेवी, हीरालाल साहू सचिव, भोलेशंकर जायसवाल कोषाध्यक्ष, विनोद देवांगन, देवनारायण यदु, शिव ठाकुर, राजकुमार लहरे, रुपनाथ बंजारे, पुनीत ठाकुर, अर्जुन धनंजय सिन्हा, मिथलेश सिन्हा आदि प्रमुख है।

Related Articles

Back to top button