https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

रानीतराई में श्रीशिव महापुराण कथा 20 जनवरी से 27 तक

उतई । पाटन विधानसभा के ग्राम रानीतराई में 20 जनवरी से 27 जनवरी तक आठ दिवसीय श्री शिवमहापुराण का आयोजन बस स्टैंड मां गायत्री मंदिर के पास किया गया है जिसमे कथा दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक होगा ।
कार्यक्रम के जानकारी देते हुए ग्राम सरपंच निर्मल जैन ने बताया की 20 जनवरी शुक्रवार को प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ होगी ,21 जनवरी शनिवार को रुद्राक्ष महिमा, 22 जनवरी रविवार को नारद मोह शिव महिमा ,23 जनवरी सोमवार को शिव पार्वती विवाह ,24 जनवरी मंगलवार को श्री गणेश जन्मोत्सव , 25 जनवरी बुधवार को शिव महापुराण , 26 जनवरी गुरुवार को बेलपत्र वर्षा , 27 जनवरी शुक्रवार को रुद्राभिषेक हवन एवं भोजन प्रसादी भंडारा का आयोजन होगा ,। कथावाचक पंडित संतोष अवस्थी जी उमरपोटी महकाकला वाले होंगे और परायण कर्ता पंडित विकास शर्मा कोकड़ी उतई रहेंगे । 27 जनवरी को महा भंडारा में ग्राम रानीतराई के सभी घरों से भोजन कराया जाएगा और कथा सुनने आने वालों भक्तजन आगंतुकों के लिए भी भोजन भंडारा होगी जिसकी तैयारी संपूर्ण हो गई है आयोजन कर्ता समस्त ग्रामवासी आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं और अपील करते हैं कि सभी शिव भक्त महापुराण कथा में अपनी अपनी उपस्थिति प्रदान करे ।

Related Articles

Back to top button