https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मतदान केंद्रों में प्राप्त शेष फॉर्म की अविलंब ऑनलाइन प्रविष्टि हो:भोई

गरियाबंद । विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर तैयारियां शुरू हो गई है। इसके तहत मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य जारी है। मतदाता सूची में नाम जोडऩे, हटाने और संशोधन काम किया जा रहा है। साथ ही मतदान केंद्रों को भी मतदाताओं की सुविधाओं के लिए विकसित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर आकाश छिकारा के ोनिर्देशा पर अपर कलेक्टर अविनाश भोई ने विधानसभा बिन्द्रानवागढ़ के तहसील देवभोग के दूरस्थ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया उक्त मतदान केंद्रों में प्राप्त फॉर्म से शेष फॉर्म को अविलंब ऑनलाईन प्रविष्टि करने एवं जेंडर रेसिओ एवं ईपी रेसियो को सुधारने हेतु बीएलओ को निर्देशित किया गया । मतदान केन्द्रो के निरक्षण मे क्रमश: मतदान केन्द्र क्रमांक 270 नवागुड़ा, 269 दबनई, 291 एवं 292 निष्टिगुड़ा, 296 सुपेबेड़ा एवं 295 सेन्दमुड़ा में पहुंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्यों का जायजा लिया। उक्त मतदान केंद्रों में प्राप्त फॉर्म से शेष फॉर्म को अविलंब ऑनलाईन प्रविष्टि करने एवं जेंडर रेसिओ एवं ईपी रेसियो को सुधारने हेतु बीएलओ को निर्देशित किया गया। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवभोग एवं एस डी ओ आर ई एस, संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को मतदान केन्द्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं को मतदान एवं मतदाताओं की सुविधाओं के लिए आवश्यक सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान एसडीएम देवभोग सुश्री अर्पिता पाठक एवं सीईओ जनपद पंचायत देवभोग प्रतीक प्रधान भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button