वृंदावन स्कूल में मनाई गई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती
महासमुंद । स्थानीय वृंदावन विद्यालय में मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में संस्था प्रमुख एमआर विश्वनाथन, संचालिका सुजाता विश्वनाथन, उप प्राचार्य इंन्दु मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षिका विजय लक्ष्मी राव, उर्मिला अग्निहोत्री, आशा ज्योति डोरा, अमृता चंन्द्राकर द्वारा गांधी जयंती व शास्त्री के जयंती के अवसर पर उनकी छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर पूजा अर्चना किया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका काजल ठाकुर व समस्त विद्यार्थिगण द्वारा गांधी के भजन रघुपति राघव राजा राम व वैष्णव जन प्रस्तुत किया गया। संस्था प्रमुख व संचालिका के दिशा निर्देश में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका व विद्यार्थिगण द्वारा गांधी की स्मृति में विद्यालय प्रांगण व आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई तथा एक कदम स्वच्छता की ओर जैस भाव प्रकट किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख एमआर विश्वनाथन द्वारा बच्चों को सत्य व अहिंसा की शक्ति से अवगत कराया गया। संचालिका सुजाता विश्वनाथन द्वारा गांधी व शास्त्री के जीवन शैली पर प्रकाश डाला गया। उपप्राचार्य इंदु मिश्रा ने गांधी के देश के प्रति समर्पण के भाव को प्रकट किया। वरिष्ठ शिक्षिका विजय लक्ष्मी राव द्वारा महात्म गांधी के विभिन्न आन्दोलन व देश के उज्जवल भविष्य के लिए किये गए विभिन्न कार्यो का वर्णन किया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं आश ज्योति डोरा, उर्मिला अग्निहोत्री, विजय लक्ष्मी राव, अमृता चंन्द्राकर, रेखा साहू, काजल ठाकुर, जागृति साहू, संध्या सोना, दमिनी वैष्णव, सुशमा साहू, रचना ठाकुर, वर्षा चंन्द्राकर, साधना राठौर, एम रजनी, ललिता सिंग राजपुत, भूमिका वर्मा, मोनिशा बावनकर, शुभ्रा अग्रवाल, सविता ढीढी, नंदिनि साहू, अंशु यादव, चंन्दना सोनी, नीरू मांझी, सुमन साहू, अभिषेक सोनी एवं लक्ष्मी नारायण साहू का योगदान रहा।