https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बोल बम के जयघोष के साथ गंधेश्वर महादेव का सहस्त्र जलधारा अभिषेक

महासमुंद । बोल बम सेवा समिति महासमुंद, सिरपुर व जलकी के तत्वावधान में सिरपुर स्थित श्री गंधेश्वर महादेव का सहस्त्र जलधारा अभिषेक शुक्रवार 25 अगस्त को किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य जजमान के रूप में जिला पंचायत सभापति अमर अरुण चंद्राकर के परिवार ने अपनी सहभागिता निभाई। पूजन कार्य में किशोर चंद्राकर, राजेश सोनकर ने जोड़े में शामिल हुए। इस दौरान मंदिर परिसर बोल बम,हर हर महादेव के जयघोष से गूंजायमान होता रहा। मोर भंगिया यार को मनाई दे की धुन पर अभिषेक उपरांत श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। सहस्त्र जलधारा अभिषेक के लिए मंदिर परिसर से महानदी तक मानव श्रृंखला बनाया गया था। जिसके माध्यम से लगातार जल महानदी से मंदिर परिसर पहुंचता रहा। एक ओर से खाली बाल्टिया महानदी तट पर जा रही थी तो दूसरी ओर से भरी बाल्टियों में जल मंदिर पहुंच रहा था। दोपहर करीब 3 बजे से पुजारी धर्मेंद्र, अमन गिरी गोस्वामी ने विधि विधान से अभिषेक कार्य प्रारंभ किया। दो घंटे तक अनवरत जलधारा के माध्यम से बाबा गंधेश्वर नाथ का अभिषेक किया जाता रहा। पूजन सामग्रियों के अलावा 251 क्विंटल दूध की व्यवस्था अभिषेक व प्रसाद के लिए किया गया था। उपस्थित जनों को शिव प्रसाद का वितरण किया गया, साथ ही बोल बम परिसर में भंडारे की व्यवस्था भी की गई थी। जिसमें उपस्थित दर्शनार्थियों ने प्रसाद ग्रहण किया। अभिषेक कार्यक्रम में भाग लेने महासमुंद, जलकी मालीडीह सिरपुर समेत आसपास से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में बोल बम सेवा समिति सिरपुर जलकी महासमुंद के सदस्य गण थनवार यादव, बाबूलाल साहू सुंदरलाल साहू दुलरवा धीवर, ईश्वर साहू, दीपक सोनी, दीपक साहू रेवाराम सेन, मंदिर ट्रस्ट कमेटी के मैनेजिंग ट्रस्टी दाउलाल चंद्राकर, मंगलू ढीमर, नुकेश चंद्राकर समेत द्वारका साहू, दुर्गा साहू, संतोष साहू, चमन साहू प्यारेलाल सिन्हा,खोरबाहरा ध्रुव, निहाल सोनकर, ताराचंद, मोतीराम चौधरी, मनीष पटेल, गोलू चौधरी, गोपीचंद चौधरी, लेखराम चौधरी, पीतांबर पटेल, गिरधारी पटेल, कृष्ण कुमार पटेल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button