शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के माता-पिता ने दीदी रसोई वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रायगढ़ । शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के माता-श्रीती आशा त्रिपाठी एवं पिता श्री सुभाष त्रिपाठी तथा कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट परिसर से भारतीय कामगार संगठन की पहल से प्रारंभ की गई दीदी रसोई वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री प्रेम नारायण मौर्य, श्री अनिल अग्रवाल एवं जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
दीदी रसोई चलित फूड वैन के माध्यम से जरूरतमंदो को सस्ता भोजन उपलब्ध करने के लिए विशेष स्थानों में यह वैन अपनी सेवाएं देगी। अपनी शुरुआती दौर में यह फूड वैन कलेक्टोरेट परिसर के पास रहेगा साथ आगामी दिनों के इसका विस्तार करते हुए शहर के अन्य स्थानों में लगाया जाएगा। भारतीय कामगार संगठन के अध्यक्ष श्री महादेव परिहारी ने बताया की इस कार्य के लिए काफी दिनों से कार्य योजना बनाई जा रही थी, इसका उद्देश्य सभी जरूरतमंदो को कम कीमत में भोजन उपलब्ध करवाना हैं। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल के लिए फूड वैन की व्यवस्था की जा रही हैं। ताकि दूर-दराज से आने वालो लोगों को सस्ता भोजन मिल सकें। साथ ही इस फूड वैन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ एवं अपने परिजनों की स्मृति में भोजन वितरण करने के लिए दीदी रसोई से संपर्क कर सकते हैं। तरड़ा गोठान में हैण्डलूम प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ