https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शासकीय पूर्व माध्य. शाला सिर्रीखुर्द में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का गठन

राजिम । संस्था को सुचारू रूप से संचालन करने के उद्देश्य को लेकर ग्राम पंचायत सिर्रीखुर्द के पूर्व माध्यमिक शाला में ग्राम केसरपंच श्री टिकट साहू, पालकगण मुनेष साहू, उर्मिला वर्मा, गणेश साहू, महेश साहू, चुम्मन साहू थानसिंंग साहू, सुमन साहू, गोपाल साहू, तुलसी राम साहू के उपस्थिति में सर्व सहमति से समिति का गठन किया गया अध्यक्ष टोपेश कुमार साहू, उपाध्यक्ष पुष्पा साहू संयोजक ठाकुर राम साहू, कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश्वर वर्मा, सदस्यगण तेजराम साहू , कमलेश साहू, रामेश्वरी सोनी, सीमा यादव, जमुना साहू, रेशमा साहू, रुखमणी बघेल, परसराम साहू, ममता सोनी केवरा बाई साहू और शिक्षाविद के रूप में अरुण वर्मा को अनुमोदित किए गए हैं पालकगण संतोष साहू, दिलीप यादव, सुरेश सोनी, रामनरेश सोनी, शिक्षक वीरेंद्र पवार भुनेश्वर साहू, अखिलेश्वर वर्मा प्रधान पाठक ठाकुर राम साहू की उपस्थिति में गठन हुआ
शाला विकास समिति के साथ बाल कैबिनेट का किया गया गठन-ब’चों में क्षमता विकास एवं नेतृत्व विकास के लिए शाला में बाल कैबिनेट का गठन किया गया प्रधानमंत्री श्री भावेश पटेल, वित्त मंत्री टिकेश्वर, शिक्षा मंत्री नेहा साहू, खेल मंत्री लेख नारायण साहू, पर्यावरण मंत्री लोमेश, खाद्य मंत्री नेहा साहू, उद्योग मंत्री मयंक, पीयूष रक्षा मंत्री, सत्य कुमार बघेल स्वास्थ्य मंत्री जागेंद्र टंडन महिला बाल विकास मंत्री रुक्मणी यादव को निर्वाचित प्रक्रिया के तहत चयनित किया गया संस्था के प्राचार्य श्री ठाकुर राम साहू शिक्षक वीरेंद्र पवार शिक्षक अखिलेश्वर वर्मा शिक्षक भुनेश्वर साहू शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष टोपेश साहू, सरपंच टिकेश साहू, मोतीबाई साहू, सरस्वती कंडरा, वंदना साहू अंजली सोनी उपस्थित रहे शास. पूर्व माध्य. शाला सिर्रीखुर्द में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का किया गया गठन

Related Articles

Back to top button