https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

श्याम सेवा समिति के महेन्द्र बने पुन:अध्यक्ष

पत्थलगांव । श्याम सेवा समिती के महेन्द्र अग्रवाल एक बार पुन: अध्यक्ष बन गये है,दोबारा अध्यक्ष बनते ही महेन्द्र अग्रवाल को बधायी देने वालो का ताता लग गया। पिछले दो दिन पहले श्याम सेवा समिति के पदाधिकारी एवं अन्य सदस्यों के बीच एक बैठक रखी गयी थी,जिसमे एक वर्ष पूरा होने के बाद श्याम सेवा समिती का नया अध्यक्ष बनाने की बातें सामने आयी,जिस पर समिती द्वारा अध्यक्ष बनने के लिए नाम आमंत्रित किये गये,परंतु महेन्द्र अग्रवाल का नाम सर्वसम्मति से एक बार पुन: अध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुन लिया गया। उनके अध्यक्ष बनते ही सदस्यों ने बधायी देनी शुरू कर दी। दरअसल एक वर्ष पूर्व यहा के सत्यनारायण मंदिर परिसर मे भव्य श्याम मंदिर बनकर तैयार हुआ था,उस दौरान से महेन्द्र अग्रवाल मंदिर एवं श्याम सेवा समिती के लिए तन मन से अपना योगदान दे रहे है। उनकी सेवा भावना को ध्यान मे रखते हुये श्री श्याम सेवा समिती के सदस्यों ने सर्वसहमति से लुडेग निवासी महेन्द्र अग्रवाल को अध्यक्ष बनाया है। इस संबंध मे जब महेन्द्र अग्रवाल से बात की गयी तो उनका कहना था कि श्याम बाबा की कृपा से उन्हे उनके चरणो मे सेवा का दोबारा अवसर प्रदान हुआ है,वे अपनी जिम्मेदारी पर हमेंशा खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उन्होने बताया कि मंदिर निर्माण के बाद से ही श्याम सेवा समिती द्वारा परिसर मे विविध धार्मिक आयोजन संपन्न कराये है। आगामी फाल्गुन की बडी एकादशी दिन शुक्रवार 3 मार्च को शहर मे बाबा श्याम का भव्य निशान यात्रा दुर्गा मंदिर से निकाला जायेगा,जो शहर के तीनो मुख्य मार्गो का भ्रमण कर श्याम मंदिर मे आयेगी,तीनो मार्गो मे भ्रमण के दौरान फूलो की होली आकर्षण का केन्द्र रहेगी। उसके अलावा रात्रि 8 बजे श्याम मंदिर परिसर मे श्याम कीर्तन का आयोजन किया गया है,जिसमे शहरवासीयों के अलावा बाहर से भी भक्त आयेंगे।

Related Articles

Back to top button