https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

राहुल गांधी देश के आम आदमी की आवाज उठा रहे हैं इसलिए कार्रवाई :ईश्वर शरण

कवर्धा । राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने एवं मकान खाली कराने के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा ग्रामीण ने की प्रेस वार्ता जिसमें ईश्वर शरण वैष्णव प्रेस वार्ता प्रभारी एवं होरी राम साहू ने कहा कि राहुल गांधी की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है . चोर को चोर कहना हमारे देश में अपराध हो गया है चोर लुटेरे अब भी आजाद है राहुल गांधी को सजा मिली है. यह लोकतंत्र का सीधा मर्डर है सभी सरकारी तंत्र दबाव में है यह तानाशाही की शुरुआत है अब लड़ाई को उचित दिशा देनी होगी राहुल गांधी पर भाजपा मंत्रियों द्वारा हमला किया गया लोकसभा अध्यक्ष को राहुल गांधी जी ने दो लिखित अनुरोध किए की उनको संसद में जवाब देने दे इसके बाद तीसरी बार अध्यक्ष जी से भी मीटिंग की पर तीन अनुरोध के बावजूद अध्यक्ष जी ने उन्हें बोलने का अवसर देने से इनकार कर दिया इससे साफ पता चलता है कि पीएम मोदी नहीं चाहता कि अडानी के साथ उनके रिश्ता का पर्दाफाश हो द्य दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में आज आम आदमी की आवाज उठाना भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह हो गया है द्य देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष चार बार के सांसद राहुल गांधी जब संसद के अंदर बात करते हैं तो उनको बोलने नहीं दिया जाता उनका माइक बंद कर दिया जाता है सत्तारूढ़ दल के संसद बहुमत के अतिवादी चरित्र का प्रदर्शन करते हुए संसद की कार्यवाही नहीं चलने देते हैं केंद्रीय मंत्री अपने पद की गरिमा को तार तार करते हुए अनर्गल बयान बाजी करते हैं और जब इन सब से भी राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी और विपक्षी की आवाज को नहीं दबा पाते तो एक और षड्यंत्र रचा जाता है द्य होरी राम साहू ने केंद्र के मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी के ऊपर यह सारी कार्यवाही क्यों की गई इसका एकमात्र कारण है राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री की दुखती रथ पर हाथ रख दिया उन्होंने मोदी के निकट सहयोगी अदानी के घोटाले बाजी और अडानी मोदी के गठबंधन पर आवाज उठाया उन्होंने तो सवाल पूछे थे – 1 क्या अडानी की सल कंपनियों में 20000 करोड़ या 3 बिलियन डॉलर है अडानी इस पैसे को खुद कमा नहीं सकता क्योंकि वह इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस में है यह पैसा कहां से आया किसका काला धन है यह किसकी सेल कंपनियां है यह कंपनियां डिफेंस फील्ड में काम कर रही है कोई क्यों नहीं जानता यह किसका पैसा है इसमें एक चीनी नागरिक शामिल है कोई यह सवाल क्यों नहीं पूछ रहा है यह चीनी नागरिक कौन है द्य
2 प्रधानमंत्री मोदी जी का अडाणी से क्या रिश्ता है उन्होंने श्री अडानी के विवाद में आराम करते हुए पीएम मोदी की तस्वीरें दिखाइए उन्होंने रक्षा उद्योग के बारे में हवाई अड्डा के बारे में श्रीलंका में दिया गया बयानों के बारे में बांग्लादेश में दिया गया बयानों के बारे में ऑस्ट्रेलिया में स्टेट बैंक भारत के के चेयरमैन के साथ बैठे श्री नरेंद्र मोदी और शिवानी की तस्वीरें जिन्होंने कथित तौर पर एक बिलियन डॉलर का ऋण स्वीकृत किया था के बारे में दस्तावेज दिए यह सबूत के साथ सवालों का दूसरा सेट था मोदी सरकार ने सवाल का जवाब तो नहीं दिया उल्टे राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मलिकार्जुन खडग़े के भाषण से अदानी घोटाले के महत्वपूर्ण अंश और श्री राहुल गांधी के भाषण लगभग पूरी तरह से को सांसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया क्यों?
संसद के बजट सत्र के चल रह दूसरे भाग में भारत के इतिहास में पहली बार सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा संसद को बाधित कर रही थी और इससे काम नहीं करने दे रही है या अदानी को बचाने के लिए एक ध्यान भटकाने की साजिश है जबकि संयुक्त विपक्ष इस पर जेपीसी संयुक्त संसदीय समिति चाहता है द्य प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से मोहित महेश्वरी शहर अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी कवर्धा अशोक सिंह पार्षद कवर्धा राजू तिवारी जिला प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम अजहर खान वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता सत्येंद्र वर्मा महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम गोपाल चंद्रवंशी कार्यालय प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम पूरण नाथ योगी सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा ग्रामीण टिकेश्वर साहू महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा कपिल श्रीवास महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा अभय गंधर्व मीडिया प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा पवन चंद्रावल सुखदेव चंद्रवंशी कमलेश साहू मनहरण साहू रमेश साहू रामू चंद्रवंशी राजू साहू अनिरुद्ध साहू पंचू कोसरिया कृष्ण कुमार साहू जलेश्वर यादव विजय सत्य वंशी पंचू कोसरिया उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button