https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गोटाइगुड़ा मिडिल स्कूल खंडहर में तब्दील,कभी भी हो सकता है हादसा

बीजापुर । ब्लाक के कई स्कूलों का बुरा हाल है कही जर्जर भवन तो कही एक शिक्षक के भरोसे पूरा स्कूल चल रहा है।इस वर्ष की शिक्षा स्तर की बात करे तो ब्लाक मुख्यालय में संचालित कई स्कूलों की हालत नाजुक है। गोटाइगुड़ा मिडिल स्कूल भवन की हालात पूरी तरह से खराब हो चुकी है इसी भवन में संस्था संचालित हो रही है। आध्यानरथ बच्चो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद भी मुख्यमंत्री शाला जतन योजना के अंतर्गत इस भवन की मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। भवन की स्तिथि देखे तो दीवारों से पापड़ी निकल गई है। छत से पानी टपकता है। फर्स में पूरे गड्ढे हो गए है। अध्ययनरत बच्चो के अभिभावकों ने बताया कि स्कूल भवन काफी जर्जर स्थिति में है। जिसके छत से प्लास्टर के टुकड़े आए दिन गिरते रहते है जिसकी वजह से बच्चों के घायल होने का डर भी बना रहता है। अभिभावकों के साथ ही विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि जर्जर स्कूल भवन को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी गई है। जिसके बाद भी मरम्मत के लिए कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।
कई स्कूलों में शिक्षा का हाल है बुरा
कन्या प्राथमिक शाला भोपालपटनम में एक ही शिक्षिका पूरी पांच कक्षाओ को संभाल रही है। इन्होंने बताया कि पदोउन्नति में पिछले साल एक शिक्षिका का प्रमोशन कर गोल्लगुड़ा भेज दिया गया है तब से वह एक ही शिक्षिका है और पहली से लेकर पांचवी तक की कक्षा को वही पढ़ा रही है उन्होंने बताया कि कई बार बीईओ व डीईओ कार्यलय को पत्र के माध्यम से जानकारी दी गई है उसके बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है वैसे ही नयापारा भोपालपटनम और बोरगुड़ा रुद्राराम की दयनीय स्तिथि है वह भी एक शिक्षिका के भरोसे पूरी संस्था को छोड़ दिया गया है ऐसे में शिक्षा व्यवस्था कैसे सुधरेगी? देखा जाए तो जिम्मेदार इस विषय पर कोई ध्यान नही दे रहे है।

Related Articles

Back to top button