https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सांस्कृतिक मंच में छत्तीसगढ़ के ऊर्जावान संत कवि पवन दीवान पुस्तक का विमोचन

राजिम। राजिम कुंभ कल्प मेला के मुख्य मंच पर शनिवार को ”छत्तीसगढ़ के उर्जावान संत कवि पवन दीवानÓÓ पुस्तक का विमोचन अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। मां कौशिल्या इनोवेशन फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में पवन दीवान के जन्म दिवस पर 1 जनवरी को नि:शुल्क काव्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें देश और प्रदेश के एक सौ आठ रचनाकारों ने भाग लिया। जिसे इस काव्य लेखन के संयोजक राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कृत सेवानिवृत प्रधान पाठक एवं साहित्यकार मुन्ना लाल देवदास ने छत्तीसगढ़ के उर्जावान संत कवि पवन दीवान नाम से पुस्तक का प्रकाशन करवाया। इस पुस्तक को शनिवार 2 मार्च को मुख्य मंच पर विमोचन किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री साहू के अलावा राजभाषा आयोग के सचिव श्री भतपहरी, संस्कृति विभाग के शोध सहायक युगल किशोर तिवारी, जितेन्द्र वर्मा, मुकुंद मेश्राम सहित जनप्रतिनिध एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button