जीत को लेकर भाजपा-कांग्रेस कर रहे दावे

छुरिया । नगर पंचायत में चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद देर रात मतदान दलों द्वारा जनपद सभागृह में बनाये गये स्ट््रांग रूम में ईवीएम मशीन को सुरक्षित रखा गया है । जहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध है । आगामी 15 फरवरी को मतगणना के बाद आयेगा नतीजा । नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशी के अलावा हमर राज पार्टी एवं एक कांग्रेस का बागी निर्दलीय चुनाव मैंदान में है । वहीं अध्यक्ष पद पर जीत को लेकर भाजपा कांग्रेस कर रहे हैं दावे । एक तरफ भाजपा प्रत्याशी अजय पटेल 15 साल में कांग्रेस के कुशासन, भ्रष्टाचार, दुकान आबंटन, राशन घोटाला के मुद्दों को मतदाताओं के सामने रख केन्द्र एवं राज्य में भाजपा सरकार की उपलब्धियों के साथ चुनाव जीतने के लिए रणनीति के तहत अपनी पूरी ताकत लगा दी है।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रितेश जैन 15 साल में नगर में विकास के मुद्दे, पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा नगर सौंदर्यीकरण, हाट बाजार, सी.सी.सड़क, निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों को मतदाताओं के समक्ष रखकर आक्रमक रूख अख्तियार कर पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में भाजपा को कड़ी टक्कर देते नजर आये । चुनाव लड़ रहे हमर राज पार्टी के प्रत्याशी मनभावन सिंह उइके एवं कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशी भोजवानी साहू भी भाजपा, कांग्रेस को संसाधनों में कड़ी चुनौती सामने लाकर दोनों दलों को परेशानी में डाल दिया है ।
इस बार के चुनाव में हमर राज पार्टी एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने दोनों दलों के मतदाताओं में सेंध मारने में कामयाब हुए हैं । पंद्रह फरवरी को सुबह दस बजे के बाद ईवीएम मशीनों से अध्यक्ष एवं 15 वार्डों में कौन जीत रहा है किसका पलड़ा भारी है, हार-जीत के परिणाम आप सबके सामने होगा।