https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

चोरी के मामले में 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तिल्दा नेवरा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण)श्री नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) सुरेश ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में संपत्ति संबंधी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
विवरण इस प्रकार है कि 13 अक्टूबर को प्रार्थी थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके सरोरा स्थित जगदम्बा प्लास्टोकम गोदाम में रखा लोहे का 04म02 का चैनल 07 नग, छोटा टुकडा 04 नग, 01 नग लोहे का गार्डर 03 फीट का एवं लोहे का 04 नग एंगल कुल कीमती 10, 000/ रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा 11 अक्टूबर की रात्रि 23:00 बजे से 12 अक्टूबर की सुबह 8 बजे के मध्य दीवाल फांदकर अनाधिकृत रूप से गोदाम में प्रवेश कर मशरूका चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायमकर माल-मुल्जिम पतातलाश में लिया गया। विवेचना पतातलाश के दौरान 06 संदिग्ध व्यक्ति ग्राम सरोरा के कोलम्मा डबरी तालाब के पास लुक छिपकर बैठे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़कर पूछताछ करने पर सही सही जवाब नहीं देने से पूछताछ हेतु थाना लेकर आया जिससे थाना में हिकमत अमली से पूछताछ करने पर संदिग्धो द्वारा जुर्म स्वीकार मेमो0 कथन लेखबद्ध कर आरोपियो के मेमो0 कथन के आधार पर चोरी गये माल को आरोपीगण के द्वारा कोलम्मा डबरी तालाब के पास मेढ़ के नीचे झाड़ी से निकालकर पेश करने पर संयुक्त कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर प्रकरण में वजाफ्ता शुमार किया गया, अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button