बूथ चलो अभियान में शामिल हुई मंत्री अनिला और विधायक ममता
कवर्धा । सहसपुर लोहारा से श्रीमती अनिला भेडिया मंत्री (महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण ) के साथ पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर जी विकास खंड स.लोहारा के ग्राम पैलपार, गौरमाटी, रणवीरपुर में बूथ चलो अभियान कार्यक्रम में सम्मिलित हुई ।जहाँ विकास को जन जन तक पहुंचाने एवं आनेवाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूती देने की बात कही गई। श्रीमती अनिला भेडिया मंत्री (महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण ) ने इस अभियान की विस्तृत जानकारी दी। अनिला भेडिय़ा ने कहा कि प्रदेश को मजबूत बनाने के लिए हर बूथ पर प्रत्येक कार्यकर्ता को लगकर आने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करवाना है, कांग्रेस के नेतृत्व वाली भूपेश सरकार ने प्रदेश में विकास के नए आयाम तय किए। आजादी के बाद प्रदेश के प्रत्येक वर्ग को बिना भेदभाव के जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडऩे का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है। पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने बताया कि किसानों के लिए योजनाएँ हो या आमजन के लिए अनेकों योजनाओं के माध्यम से प्रदेश को आगे बढ़ाते हुए देश में सम्मान दिलाने का कार्य भूपेश बघेल जी की सरकार ने किए है और इन योजनाओं से प्रत्येक बूथ के हर घर को लाभान्वित करना है। पंडरिया विधानसभा के सभी पोलिंग बूथ पर जाकर बूथ अध्यक्ष से एंव बूथ कमेटी के सदस्यों से मिलकर कांग्रेस को मजबूत करने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम मुख्य रूप से शेष बैस (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस स.लोहारा), रुपेंद्र वर्मा (अध्यक्ष सरपंच संघ स.लोहारा), लीला धनुक वर्मा, चेतन वर्मा (विधायक प्रतिनिधि), राजेन्द्र मार्कण्डेय, ठाकुर राम वर्मा, लोमस चंद्राकर, शिवेंद्र चंद्राकर, सेक्टर और बूथ के अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।