https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

संवाद प्रेरणादायी :रूपसाय सलाम

नारायणपुर । भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भोपाल में आयोजित मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के लाखो कार्यकर्त्ताओ को डिजिटल संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सम्बोधित किया।इस दौरान नारायणपुर शहर भाजपा मंडल के तहसीलपारा बूथ क्रमांक 51 में मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम ने कहा की केन्द्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा बूथ स्तर पर जनसम्पर्क कार्यक्रम किया जा रहा है उसी श्रृंखला में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरा बूथ -सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम को भोपाल में देश भर से आये बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जिसका सीधा प्रसारण टेलीवीजन, मोबाइल व लेपटॉप के माध्यम से नारायणपुर जिले के तीनो मंडल व 49 बूथों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका संबोधन सुना।निश्चित ही उनका संवाद हम सभी कार्यकर्त्ताओ के लिए प्रेरणादायी व बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करने वाला रहा जिसका लाभ आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की विजयश्री के रूप दिखाई देगा। इस अवसर पर भाजपा नेता बृजमोहन देवांगन, रतन दुबे, संजय नंदी, सुकराम पोडिय़ाम,प्रभुनाथ देवांगन,संदीप झा, मरण शील, सोनू कोर्राम,संतनाथ उसेंडी, प्रताप मंडावी,पंकज जैन,अभिषेक बेनर्जी, मंगड़ू नुरेटी, सुकमन कचलाम, बसंत लावत्रे, बिस्सू दत्ता, फिरोज भाई, नवीन जैन, रामप्रसाद कुमेटी, शांतु दुग्गा, सुकमन उइके, गिरीश जैन, अजीत मांझी, दीपक बघेल,किशोर आर्य, राजेंद्र प्रजापति, फागु यादव, धनजय बघेल,नानू नाग,अखिल दास, घुड़ बघेल,प्रितेश जैन, उज्जवल सोनी,जगन्नाथ यादव, भुजबळ सूर्यवंशी,रैनू सलाम,प्रमिला प्रधान, रीता मंडल,संध्या पवार, अनिता कुरेटी, भगवती हलधर, राधिका वड्डे सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता अपने अपने बूथों में संवाद कार्यक्रम को सुने।

Related Articles

Back to top button