रोंजे में तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में लगी आग
गीदम । दन्तेवाड़ा जिले के गीदम थानां क्षेत्र अंतर्गत रोंजे गांव में तेंदूपत्ता से भरी ट्रक में शनिवार देर रात आग लग गई । यह घटना कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नही हो पाया है । इस आगजनी की घटना से ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। मिली जानकारी अनुसार शनिवार को रोंजे तेंदूपत्ता फड़ में ट्रक खड़ी थी और लोड कराई जा रही थी। बताया जा रहा है कि शाम 6 बजे तक ट्रक को आधा लोड किया गया शेष दुसरे दिन लोड किया जाना था लेकिन रात में यहां आग लगने की घटना हो गई । मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि जब रात में ट्रक के अंदर चालक सो रहा था तब ट्रक में अचानक लग गई थी। तभी वहां से गुजर रहे तीन बाइक चालको ने जलते ट्रक को देखा , वाहन चालक को नींद से उठाया। वाहन चालक को जैसे ही ट्रक में लोड तेंदूपत्ता में आग लगने की घटना का पता तब उसने मालिक को फोन किया । जिसके बाद उसने ट्रक को लगभग 2 किमी दूर लेजाकर गढ्ढे में पलटा दिया और कुद गया, पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। मौके से गीदम पुलिस भी घटना स्थल पहुँची, फायर ब्रिगेड भी बुलाया गया तब तक ट्रक जलकर खाक हो गया था। गीदम थानां प्रभारी सलीम खाखा ने बताया कि आगजनी की घटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक को पलटा दिया था इस दौरान वह ट्रक से कूद गया जिससे उसके घुटने में चोट आई है। घायल चालक को बाइक चालको ने गीदम अस्पताल पहुचाया जहा उसका उपचार जारी है, पुलिस की पुछताछ भी जारी है । घटना कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नही हो पाया है। बताया जा रहा है कि जहा आग लगने की घटना हुई वहां ऊपर बिजली का लाइन भी गुजरा है । बता दे कि लगभग हर साल तेंदूपत्ता में आग लगने की घटना देखने को मिलती है। जब इस तरह की घटनाएं होती रहती है तो बिजली लाइन के नीचे तेंदूपत्ता क्यों रखा गया इस पर भी सवाल खड़े हो रहे है । हालांकि यह जांच का विषय की आग लगी है या लगाई गई है अब देखना यह होगा कि कब तक इसकी जांच हो पाती है और क्या कुछ सच इस मामले में निकल कर सामने आ पाता है ।