युवा जन कल्याण संगठन ने जानी भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यप्रणाली
उतई । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं नेहरू युवा केन्द्र रायपुर के तत्वावधान में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग के जिला युवा अधिकारी श्री नितिन शर्मा के नेतृत्व में एनवायवी यादवेंद्र साहू सहित ग्राम हनोदा के युवा जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष प्रकाश पटेल,उपाध्यक्ष भूपेंद्र कुम्भकार,मीडिया प्रभारी यशवंत साहू,शिक्षा व स्वास्थ्य प्रभारी अजय ढिडे,रूपेंद्र कुमार,रोहित,पंकज कुमार,ओमकार यादव,पंकज साहू,नरेश साहू सहित अन्य जिलों से आये 200 से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया।प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से बताया गया कि बाजार में होने वाली ग्राहक जमाखोरी, कालाबाजारी,मिलावटी सामग्री का वितरण,अधि?क दाम वसूलना, बिना मानक वस्तुओं की बिक्री, ठगी,नाप-तौप में अनियमितता, ग्यारंटी के बाद सर्विस प्रदान नहीं करने के अलावा ग्राहकों के प्रति होने वाले अपराधों की जानकारी देते हुए युवाओं को जागरूक किया गया एवं युवाओं को उपभोक्ताओं के सभी अधिकारों के बारे में बताया जिसमें,सुरक्षा का अधिकार, सूचित किए जाने का अधिकार,चुनने का अधिकार,सुने जाने का अधिकार,समस्या के समाधान का अधिकार,उपभोक्ता शिक्षा का अधिकार शामिल हूं।कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय मानक ब्युरो छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष सुमित कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है।हम भारतीय मानकों को विकसित और प्रकाशित करते हैं,अनुरूपता मूल्यांकन योजनाओं को लागू करते हैं, अनुरूपता आकलन के लिए प्रयोगशालाओं को मान्यता देते हैं और चलाते हैं,उपभोक्ता सशक्तिकरण के लिए कार्य करते हैं व गुणवत्ता आश्वासन पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करते हैं।राज्य निदेशक श्री श्रीकांत पांडेय ने बताया की यह प्रशिक्षण का तीसरा चरण है पहले चरण में 500,दूसरे चरण में 900 व तीसरे चरण में 200 युवाओं को प्रशिक्षत किया जा चुका है जो ग्रामीण अंचलों में सर्वे कर उपभोक्ताओं के अधिकारों को बता कर जागरूक कर चुके है और हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि पूरे भारत मे सबसे ज्यादा सर्वे हमारे छत्तीसगढ़ में हुआ है। प्रशिक्षण शिविर में दुर्ग जिले के युवा जन कल्याण संगठन हनोदा व शौर्य युवा संगठन कोडिय़ा के सदस्यों सहित दुर्ग,रायपुर,धमतरी,जिलों के सदस्य मौजूद थे।