जो जीतेगा बनेगा क्रिकेट का बादशाह
क्रिकेट: दूसरा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फायनल 7 से 11 जून 2023 तक
– जसवंत क्लाडियस,तरुण छत्तीसगढ़ संवाददाता
आस्ट्रेलिया के भारत दौरे के बाद जो नतीजे आए हैं उस पर विचार-विमर्श करने की आवश्यकता है। दूसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फायनल में भारत का पहुंचना कोई बड़ी उपलब्धि नहीं मानी जा सकती क्योंकि पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत यह ऊंचाई पा चुका है। फायनल में इस बार न्यूजीलैंड की जगह आस्ट्रेलिया है। कंगारूओं की टेस्ट टीम बहुत मजबूत है। टेस्ट रैंकिंग में आस्ट्रेलिया पहले भारत दूसरे स्थान पर है। बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से देखा जाए तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद याने आईसीसी की ताजा वरीयता के अनुसार पहले से दसवें स्थान में आस्ट्रेलिया के मारनुस लाबुशाने पहले, स्टीव स्मिथ तीसरे, ट्रेवीस हेड छठवें स्थान है। जबकि भारत की ओर से सिर्फ ऋषभ पंत 9वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी में आर.अश्विन पहले, जसप्रीत बुमराह सातवें, रवीन्द्र जडेजा 9वें नंबर पर है जबकि आस्ट्रेलिया के पेट कमिंस तीसरे, नाथन लियोन आठवें नंबर पर है। इस तरह दोनों टीमों में बराबरी के खिलाड़ी हैं। आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। उनके खिलाड़ी लगातार टेस्ट मैच खेल रहे हैं जबकि भारतीय टीम में बदलाव का दौर जारी है। अब सात जून 2023 के पहले दोनों टीम का कोई भी मैच तीनों तरह के प्रारूप में नहीं है। उल्लेखनीय है कि इस दौरान 31 मार्च से 28 मई तक भारत में टी-20 प्रारूप के इंडियन प्रीमियर लीग 2023 स्पर्धा होगी। इस चैंपियनशिप में दोनों देशों के टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी शामिल होंगे। अब प्रश्न यह उठता है कि दूसरे विश्व टेस्ट प्रतियोगिता के पहले तक क्रिकेटर मैच खेलते रहेंगे तो क्या वे अपना सर्वश्रष्ठ प्रदर्शन दे पाएंगे? भारतीय टीम के लिए यह करो या मरो की स्थिति है क्योंकि पहले टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार का उन्हें बदला लेना होगा। अवसर बार-बार नहीं आते विशेषकर तब जब दोनों क्रिकेट टीम के लिए एक अद्भुत कीर्तिमान बनाने का मौका है। क्रिकेट के तीन प्रारूप में से दो प्रारूप में ऐसा करिश्मा कर पाये हैं। वास्तव में जो जीतेगा वह सबसे ज्यादा गौरवान्वित होगा। इस तरह दूसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के परिणाम पर सबकी नजर है। आर्थिक दृष्टि से आईपीएल बहुत फायदेमंद है इसलिए खिलाड़ी अपनी-अपनी तरफ से आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए आतुर रहते हैं। लोकप्रियता प्राप्त करने तथा अपने फ्रेंचायसी को खुश करने के लिए टी-20 प्रारूप वाले इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान बल्लेबाज, गेंदबाज और क्षेत्ररक्षक सब कुछ दांव पर लगा देते हैं। 2023 की स्पर्धा में भी टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय खिलाडिय़ों के लिए इस बार के आईपीएल में सतर्क होकर प्रदर्शन करने की आवश्यकता होगी। शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रहना, घायल होने से स्वयं को बचाना भारत-आस्ट्रेलिया के खिलाडिय़ों के लिए चुनौती भरा कार्य है। वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2012-23) के योग्यता दौर पर नजर डालने से स्पष्ट है कि आस्ट्रेलियाई टीम ने 66.67 प्रतिशत, भारत ने 58.8 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। जबकि 55.56 प्रतिशत के साथ दक्षिण अफ्रीका तीसरे, 46.97 प्रतिशत के साथ इंग्लैंड की टीम चौथे स्थान पर रही। मीडिया मैनेजमेंट की वजह से आज क्रिकेट दुनिया की लोकप्रिय खेलों में से एक है। अन्यथा पूरे संसार में टेस्ट मैच खेलने वाले देशों की संख्या सिर्फ 12 है। एक दिवसीय मैच खेलने वाले देशों की संख्या 20 जबकि टी-20 खेलने वाले अधिकृत देशों की संख्या 85 है। इस खेल में भारतीय टीम ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है इसलिए दूसरे विश्व टेस्ट
चैंपियनशिप में विजयी होने की कामना देशवासी कर रहे हैं।