आइये, खेल गतिविधियों के प्रचार-प्रसार की लें शपथ
खेलों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए खेल न्यूज डॉट इन की महत्वपूर्ण भूमिका
जसवंत क्लाडियस,तरुण छत्तीसगढ़ संवाददाता
खेलकूद जीवन का अंग है। आधुनिक युग में इसका महत्व और बढ़ गया है। भारत ही नहीं देश-विदेश के विभिन्न संस्थाओं में कार्यरत लोगों को अपना कार्य प्रभावी ढंग से निपटाने के लिए चुस्त-दुरुस्त रहना अत्यंत आवश्यक है। इस दिशा में खेलकूद के विभिन्न इवेंट की जानकारी लाभप्रद होती है। स्वयं को फिट बनाए रखने के लिए खेलों की जानकारी का अपना महत्व है। इन दिनों मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम की भूमिका सबसे उपयोगी है। प्रत्येक व्यक्ति की चाहत अपने-अपने व्यवसाय क्षेत्र से संबंधित कार्यक्रम या प्रसारण से होता है। इसमें व्यक्ति विशेष की पसंद फिल्म, व्यापार-व्यवसाय, खेलकूद, कृषि, उद्योग, निर्माण विज्ञान, कला आदि कुछ भी हो सकता है। मनोरंजन और शारीरिक बनावट की दृष्टि से खेलकूद का जीवन में विशिष्ट स्थान है। अब प्रश्न उठता है कि व्यस्तता भरे जीवन में मनोरंजन व खेलकूद को किस तरह स्थान दिया जाए। समय के बदलाव के साथ-साथ चलते फिरते, मोबाइल या ऐसे ही इलेक्ट्रानिक मशीन व्यक्ति के सबसे अच्छे दोस्त बन गये हंै। दूसरी तरफ खेलों की दुनिया भी बहुत विशाल है। विश्वभर में हजारों खेल स्पर्धा होती है। परंतु हम अगर अपने देश-प्रदेश की बात करें तो ग्रीष्म व शीतकालीन ओलंपिक खेलों में करीब 40 जबकि अन्य खेलों को मिलाकर करीब 60-70 खेलों को भारत सरकार व राज्यों के द्वारा अधिकृत रूप से मान्यता दी गई है। आज की परिस्थिति में खेलों को बढ़ावा देने के लिए उपरोक्त खेल स्पर्धाओं में से कुछ को चुनकर अपना बनाना पड़ता है। इसके लिए जरूरी है साल भर की अलग-अलग खेल आयोजन की जानकारी प्राप्त करना फिर उनके परिणामों को जानना। इस दिशा में भारत के कुछ प्रदेशों में बहुत पहले कोशिश की गई होगी। लेकिन छत्तीसगढ़ में खेलकूद को बढ़ावा देने की दृष्टि से राज्य बनने के 23 वर्षों पश्चात पिछले दो वर्षों से प्रारंभ की गई है। पत्रकार विवेक राय ने छत्तीसगढ़ की मीडिया में एक अत्यंत शानदार कोशिश आरंभ की है। वे सोशल मीडिया में डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटखेलन्यूजडाटइन नामक वेबसाइट का संचालन कर रहे हैं। इसमें छत्तीसगढ़ की लगभग सभी खेलों की गतिविधियों को शामिल किया जा रहा है। हमारे प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। खिलाडिय़ों के साथ अभिभाावक की उत्सुक रहते हैं कि उनकी संतान किसी न किसी खेल में भाग ले। केंद्र सरकार की खेलो इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में विभिन्न की सबजूनियर, जूनियर, सीनियर प्रतिभाओं की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। फिर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लुप्तप्राय, स्थानीय खेलों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इस तरह खेलकूद को भारत के गांव-गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है परंतु प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया की अपनी मजबूरी की वजह से खेल गतिविधियों का प्रचार-प्रसार नहीं हो पाता। यह बात निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि पत्रकार विवेक राय और उनके सहयोगियों ने बिना किसी भेदभाव/पक्षपात के पिछले दो वर्ष में छत्तीसगढ़ में आयोजित खेल गतिविधियों को पूरी ईमानदारी के साथ एक ही मंच पर लाया है। ऐसे खेल से लगाव रखने वाले समर्पित खेल पत्रकारों और सहयोगियों की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। वह दिन दूर नहीं जब विवेक राय और उनकी टीम के प्रयास से छत्तीसगढ़ में सभी मान्यता प्राप्त खेलों के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी मिल सकेंगे। इसमें स्थानीय पत्रकारों, शासन के जनसंपर्क अधिकारी, भारतीय ओलंपिक संघ तथा राज्य ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों और आयोजनकर्ताओं का सहयोग भी महत्वपूर्ण होगा।