https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
खेल – मनोरंजन

दर्शकों को दिखानी होगी खेल भावना की मिसाल

क्रिकेट: भारत-न्यूजीलैंड एक दिवसीय,दूसरा मैच रायपुर में सांसद राजीव शुक्ला के देन

जसवंत क्लाडियस,तरुण छत्तीसगढ़ संवाददाता
1983 में कपिल देव के नेतृत्व में भारत ने क्रिकेट का विश्व कप जीता। यह सफलता भारत के खेल परिदृश्य के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। क्रिकेट के विश्व विजेता बनते ही हमारे देश के युवाओं का ध्यान क्रिकेट के माध्यम से अपना कैरियर बनाने में लग गया। दूसरी तरफ रंगीन टेलीविजन से इस संसार में कही भी खेले जा रहे मैच के सीधे प्रसारण की खोज ने रही सही कसर पूरी कर दी। क्रिकेट में एक ओवर के दौरान 6 गेंद बल्लेबाज को थोड़े-थोड़े अंतराल पश्चात डाली जाती है। प्रत्येक ओवर के बाद दूसरे छोर से गेंदबाजी की जाती है जिसके लिए भी अल्पविराम मिलता है। इस तरह खेल रूकने का पूरा लाभ व्यापारिक और व्यावसायिक संस्थानों ने उठाया और खाली समय में अपने-अपने उत्पाद का विज्ञापन देने की परंपरा आरंभ हुई इससे भारत जैसे बहुजनसंख्या वाले देश में उत्पाद की जानकारी मिनटों में गांव-गांव तक पहुंचने लगी। ऐसे प्रयोग से दो लाभ हुए एक तो क्रिकेट के दर्शकों की संख्या बढ़ गई याने खेल जन-जन का होने लगा दूसरी तरफ नये उत्पादों से टेलीविजन से सीधे प्रसारण का अधिकार लेने वाले की आर्थिक स्थिति सुधर गई। क्रिकेट की बढ़ती प्रसिद्धि को देखते हुए भारत के विभिन्न शहरों में स्टेडियम का निर्माण शुरू हुआ। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद नवा रायपुर में भी नया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सटेडियम बनाया गया। इसी सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम में 21 जनवरी 2023 को भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले पहली बार एक दिवसीय मैच का आयोजन होने जा रहा है। 2008 को निर्मित स्टेडियम में करीब 14 वर्ष बाद दो देशों के बीच अधिकारिक एकदिवसीय मुकाबला हो रहा है। यह एक गौरव की बात है, लेकिन इसके पूर्व ऐसा क्यों नहीं हुआ इस प्रश्न का जवाब छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों को प्रदेश की जनता को देना होगा। अब जबकि लंबी अवधि पश्चात मैच होगा तो फिर स्टेडियम में कई तरह की कमियां सामने आयेगी। स्थानीय मीडिया में व्यवस्था में खामियों, टिकिट बिक्री को लेकर असंतोष की बातें प्रचारित-प्रसारित हो रही है। यह सब भविष्य में रायपुर में किसी मुकाबले के आयोजन के लिए बाधक हो सकती है। इस मैच को देखने के उत्सुक लोगों में कम से कम 25 से 30 प्रतिशत ऐसे होंगे जिनका जन्म छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण 1 नवम्बर 2000 के बाद हुआ होगा। क्रिकेट की चमक बरकरार है। जो लोग खेल को प्यार करते हैं उन्हें मैच की समाप्ति के बाद भी संयम से काम लेना होगा। इस आयोजन में शामिल सभी लोगों को धैर्य दिखाना होगा। हैदराबाद में खेला गया पहला मैच रामांचक दौर से गुजरकर भारत के पक्ष में रहा। पिछले बांग्लादेश, श्रीलंका श्रृंखला से भारत की टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। यह क्रिकेट है इसमें कुछ भी हो सकता है अत: दूसरे एकदिवसीय मैच के परिणाम को भावनात्मक रूप से नहीं खेल भावना से लेना है। परिणाम के बाद स्टेडियम के अंदर व बाहर सभी दर्शकों, खेलप्रेमियों को संयम से काम लेना होगा अन्यथा कुछ अप्रत्याशित नकारात्मक प्रतिक्रिया होने पर इसी वर्ष अक्टूबर-नवम्बर में भारत में आयोजित होने वाले विश्व कप क्रिकेट के मैच के आयोजन से भी हाथ धोना पड़ सकता है। वैसे भारत न्यूजीलैंड के इस मैच को रायपुर लाने का पूरा श्रेय सांसद राजीव शुक्ला को जाता है। पर्दे के पीछे उनकी भूमिका के लिए सभी खेलप्रेमी आभारी हैं।

Related Articles

Back to top button