https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अभा अग्रवाल महिला मंडल ने मनाया होली उत्सव

तिल्दा-नेवरा । होली मात्र लकड़ी के ढेर जलाने का त्योहार नही है या तो चित्त की दुर्बलता मलिन वासना व बुराइयों को जलाने का पवित्र दिन है अच्चाईयो को ग्रहण करने का दिन है समाज मे स्नेह संदेश फैलाने का दिन है अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन के द्वारा कृष्ण राधा गोपिया थीम मे फूलों की बहुत ही सुंदर होली मनाई गई जिसमे कृष्ण का किरदार रचना अग्रवाल मामा ने व राधा का दीप्ति रायखेडा ने निभाया बेस्ट गोपी अवार्ड काजल व श्वेता को दिया गया बेस्ट डांस अर्चना व रिंकू को दिया गया रंगो के गेम मे रचना व संजू मुनक को प्राइज मिला इस प्रोग्राम को होस्ट पुष्पा मंजु संजूकता 1 नीलम ने किया ऐसा लग रहा था जैसे टिल्दा वृंदावन धाम बन गया हो और सभी राधा कृष्ण के साथ गोपिया रास रच रही हो। जानकारी देते हुए समाज की मति नीलम अग्रवाल ने बताया की फॉरेस्ट विभाग मोहारेगा का जंगल में यह कार्यक्रम महिला समाज द्वारा किया गया जिसमे विभाग के कर्मचारियों ने भी सहयोग किया। अग्रवाल ने बताया की होली उत्सव की विशेषता यह थी कि हर महिला अपने आप को राधा महसूस कर रही थी और पूरे भाव से कृष्ण के साथ होली खेलते हुए रास रचा रही थी। उत्सव पर ठंडाई व नाश्ते का भी अच्छा आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मति मंजू अग्रवाल मामा अंजू दीप्ति कुसम मोनिका ममता आर आर ममता एनके रिंकू श्वेता सिघनिया नेहा मंजू मुनका सुजाता सगीता श्वेता ममता सीमा ममता ह्यह्य प्रियंका अर्चना आशा काजल पुष्पा पिंकी शुलेखा सहित अग्रवाल समाज तिल्दा नेवरा की महिला सदस्यों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button