https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भारत स्काउट गाइड कैंप में बच्चों ने बहुत कुछ सीखा

सिमगा, हथबंद, सुहेला, बलौदा बाजार । भारत स्काउट गाइड का विकासखंड स्तरीय द्वितीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर स्काउट गाइड का शुभारंभ कबीर धर्म नगरी दामाखेड़ा सिमगा में विकासखंड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी ढाल सिंह ठाकुर कबीर आश्रम से ज्ञानी साहब दया शंकर साहब व अन्य गणमान्य नागरिकों के मुख्य आतिथ्य में कैंप शुरू हुआ। कैंप के दौरान राज्य सचिव कैलाश सोनी व टीकेएस परिहार राज्य प्रशिक्षण आयुक्त भारत स्काउट गाइड मुख्यालय रायपुर का आशीर्वचन बच्चों को मिला कार्यक्रम के दौरान भोजन आवास एवं आतिथ्य सदगुरु कबीर आश्रम दामाखेड़ा ने प्रदान किया शिविर में बच्चों ने कई प्रकार की गांठे, ध्वज शिष्टाचार, बीपी सिक्स, बिना बर्तन के भोजन बनाना, टेंट तैयार करना, शिविर में रहने की कला, जंगल वातावरण जैसे कई महत्वपूर्ण ज्ञान मिला प्रतिदिन रात्रि में शिविर ज्वाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। चौथे दिन ग्रेट कैंप फायर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अदिति बघमार स्काउट गाइड स्थानीय संघ के अध्यक्ष आनंद यादव कबीर आश्रम से प्रमुख रूप से कमलेश साहू ज्ञानी साहब वह दयाशंकर साहब सहित कई गणमान्य नागरिक गण में शामिल हुए। वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह व सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी ढाल सिंह ठाकुर ग्रेट कैंप फायर में उपस्थित हुए अंतिम दिवस नगर भ्रमण सद्गुरु आश्रम का दर्शन हुआ। ओपन सत्र के पश्चात फ्लैग लोवरिंग का कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम में इस शिविर में शिविर निदेशक के रूप में ईनू राम वर्मा शिविर संचालक स्काउट अजय कुमार उपाध्याय सहायक संचालक योमेश कुमार साहू दाऊलाल साहू व क्वार्टर मास्टर के रूप में मनीष कुमार बघेल तथा गाइड प्रशिक्षक दल में शिविर संचालक के रूप में सुश्री रजनी कला पाटकर सहायक संचालक सावित्री वर्मा का योगदान रहा शिविर में शिविर में कल स्काउट 99 गाइड 62 सर्विस रोवर रेंजर 4-4 स्टाफ 09 प्रभारी के रूप में 14 शिक्षक इस प्रकार कुल 192 प्रतिभागियों ने शिविर में भाग लिया कबीर धर्म नगरी में इस प्रकार शिविर आयोजित करने के लिए प्रात: स्मरणीय सतगुरु कबीर साहेब प्रकाश मुनि नाम साहेब भानु प्रताप साहब नवोदित वंशाचार्य उदित मुनि नाम साहेब के प्रति कृतज्ञता शिविर संचालकों ने व्यक्त की।व आशा की कि प्रतिवर्ष उनका आशीर्वाद मिलता रहे।

Related Articles

Back to top button