https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नवनिर्मित थाना भवन का मंत्री अकबर ने रिबन काट कर किया शुभारंभ

कवर्धा, 16 जनवरी। कबीरधाम जिले के थाना रेगांखार परिसर में नवनिर्मित थाना भवन, का दिनांक-14.01.2023 को पुलिस महानिदेशक(छ.ग.) के निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री आनंद छाबड़ा के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा नवनिर्मित थाना भवन का अवलोकन एवं पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मोहम्मद अकबर जी मंत्री परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपनी गरिमामई उपस्थिति देकर उक्त भवन का रिबन काटकर, पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया । कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के द्वारा माननीय मोहम्मद अकबर जी मंत्री परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन एवं उपस्थित जनप्रतिनिधि व सम्माननीय वरिष्ठ नागरिक गणो का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर उपस्थित क्षेत्रवासियों को जानकारी देते हुए कहा गया की फोटिफाईड थाना भवन रेंगाखार छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग के आदेशानुसार पूर्व वर्ष दिनांक-26/06/2019 के द्वारा स्पेशल इन्फास्ट्रक्चर स्कीम के तहत प्रदेश के 14 जिलों में 63 (फोर्टिफाईड पुलिस स्टेशन) सुदृढ़ीकृत थाना भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गयी थी। जिसके अन्तर्गत जिला कबीरधाम के नक्सल प्रभावित चार थाने रेंगाखार, चिल्फी, स0लोहारा, बोड़ला में फोर्टिफाईड पुलिस थाना भवन स्वीकृत किया गया था। जिसमें थाना रेंगाखार थाना भवन छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के पर्यवेक्षण में जैनम कन्स्ट्रक्शन के द्वारा निर्माण प्रारंभ किया गया।फोर्टिफाईड पुलिस थाना भवन निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति 2.5 करोड़ है। भवन का निर्माण कार्य दिनांक-30/11/2022 को पूर्ण हो गया है। फोर्टिफाईड पुलिस थाना भवन जिसमें छ0ग0 पुलिस हाउसिंग द्वारा विद्युत ट्रांसफार्मर, फर्नीचर, जनरेटर आदि सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। फोर्टिफाईड पुलिस थाना भवन दो मंजिला की है। भूतल में थाना प्रभारी, विवेचक कक्षों के अलावा हवालात, मालखाना, शस्त्रागार, स्टोर, प्रशाधन की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। प्रथम तल में चार बैरक निर्मित है। जिसमें एक महिला बैरक अटैच बाथरूम सहित है। तथा तीन पुरुष बैरक निर्मित है। इसके अलावा किचन / डायनिंग एवं कर्मचारियों के लिए जिम की भी व्यवस्था है। फोर्टिफाईड पुलिस थाना भवन के उपरी मंजिल में दो नग अधिकारियों हेतु सर्वसुविधायुक्त विश्राम गृह बनाये गये है। इसके अलावा सुरक्षा हेतु हर फ्लोर में चार-चार मोर्चा का निर्माण किया गया है। इसके अलावा थाना भवन की सुरक्षा हेतु सामने की ओर तीन प्रोटेक्शन वाल का निर्माण किया गया है। नक्सल संवेदनशील क्षेत्र में फोर्टिफाईड पुलिस थाना भवन निर्माण के पीछे शासन का यह उद्देश्य रहता है, कि नक्सलियों द्वारा थाना भवन पर हमला कर पुलिस जवानों को क्षति पहुंचाकर आधुनिक हथियारों को लूट से बचाया जा सके। ऐसी घटना को रोकने के लिए एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फोर्टिफाईड थाना भवन का निर्माण किया गया है। फोर्टिफाईड थाना भवन के निर्माण से पुलिस अपने थाना भवन में कर्मचारियों की रक्षा करते हुए आसपास के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से नक्सल उन्मूलन हेतु प्रभावी कार्यवाही कर सकेगी कहकर थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम का सामान्य परिचय देते हुए बताया गया कि थाना रेंगाखार का स्थापना भारत देश के आजादी के पूर्व अग्रेंजों के शासन काल में सन् 1854 में अविभाजित मध्यप्रदेश के जिला – रायपुर के अंतर्गत स्थित था। बाद में जिला रायपुर एवं जिला बिलासपुर के कुछ क्षेत्रों को मिलाकर 01 जनवरी 1906 को जिला दुर्ग अस्तित्व में आया, 26 जनवरी 1973 में जिला दुर्ग से विभाजन कर जिला राजनांदगांव बनने से जिला राजनांदगांव में आया। 06 जुलाई 1998 में जिला राजनांदगांव से विलय होकर जिला कवर्धा बना। छत्तीसगढ राज्य स्थापना उपरांत सन् 2003 में जिला कवर्धा का नाम परिवर्तित कर कबीरधाम रखा गया। थाना रेंगाखार के अंतर्गत 49 गांव स्थित है, जिला कबीरधाम के पश्चिम में स्थित वनो से आच्छादित तथा मध्यप्रदेश राज्य के सीमा से लगा हुआ ग्राम रेंगाखार स्थित है। थाना रेंगाखार जिला राजनांदगांव के सरहदी थाना साल्हेवारा, सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश के जिला बालाघाट से लगा हुआ है । शासन के योजनाओं के अंतर्गत समय की परिवेश को देखते हुये समय-समय पर थाना भवन निर्माण किया गया था छत्तीसगढ़ शासन के बहुमत्वकांक्षी सोच के अंतर्गत विशेष आधुनिकी करण योजना, वर्ष 2021-2022 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ पुलिस हाऊसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा फोर्टीफाईड पुलिस थाना भवन रेंगाखार का भुमिपूजन माननीय श्री मो0 अकबर, मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण विधि विधायी कार्य विभाग छत्तीसगढ शासन के करकमलों द्वारा दिनांक 27.05.2021 को किया गया था, कहा गया जिसके पश्चात उपस्थित सम्मानीय अतिथि गण एवं अधिक संख्या में उपस्थित क्षेत्रवासी महिला पुरुष एवं बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो बेझिझक होकर थाने में आकर सूचना देने कहा गया। माननीय मोहम्मद अकबर जी मंत्री परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सरईपेतरा, धामिनडीह पुलिया निर्माण का भूमिपूजन, नव निर्मित थाना भवन रेंगाखार का अवलोकन, सामुदायिक भवन रेंगाखार का लोकार्पण, ग्राम पंचायत बरेण्डा का पंचायत भवन का लोकार्पण, प्राथमिक शाला खम्हरिया का लोकार्पण, ग्राम पंचायत सरईपतेरा में सामुदायिक भवन का लोकार्पण थाना परिसर में उपस्थित लोकार्पण बोर्ड के माध्यम से किया गया जिसके पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, उपस्थित क्षेत्रवासियों एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को उक्त सर्व सुविधा युक्त नवनिर्मित भवन के लिए बधाई देते हुए, कार्यक्रम में उपस्थित वनांचल ग्राम वासियों को छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आम जनों को प्रदान किए जाने वाले विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया। जिसके पश्चात नवनिर्मित थाना भवन का रिबन काटकर लोकार्पण कर पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया तथा थाना प्रभारी कक्ष में रखें रोजनामचा पर शुभकामनाएं संदेश देकर थाना भवन का अवलोकन कर पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों जनप्रतिनिधि गण एवं वनांचल ग्राम वासियों के साथ बैठकर भोजन किया गया। पुलिस के अधिकारी जवानों के द्वारा अतिथि गणों को भोजन परोसा जा रहा था जिन्हें देखकर पुलिस और जनता के बीच के मधुर संबंधों को इसी प्रकार बनाकर रखने तथा थाने में आने वाले प्रार्थी गणों के शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण करने संबंधी अन्य आवश्यक दिया गया।इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी डी.एस.ओ. कबीरधाम श्री चूड़ामणि सिंह, क्रेडा सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल जी, श्रीमति रामकली हंसराम धुर्वे जी जिला पंचायत सदस्य, श्रीमति अमिता प्रभाती मरकाम जी जनपद अध्यक्ष, श्रीमति इन्द्रो लेखराम पंचेश्वर जी जनपद सदस्य, श्री मोहन अग्रवाल (सरपंच) ग्राम पंचायत रेंगाखार, श्री सुमरन सिंह धुर्वे ब्लाक कांग्रेस कमेटी, श्री महेश नेताम सोयसाटी अध्यक्ष रेंगाखार, श्री बंशी, श्री संतोष कुम्भकार, श्री आदित्य तिवारी, श्री सतीष अग्रवाल व्यपारी संघ अध्यक्ष, श्री सुरेश जायसवाल, श्री टुलदास मानिकपुरी कोटवार संघ अध्यक्ष, उप. पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव, उप. पुलिस अधीक्षक श्री कौशल किशोर वासनिक, थाना प्रभारी रेंगाखार निरीक्षक श्री दुर्गेश रावटे, एवं शासन प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारी व अधिक संख्या में वनांचल क्षेत्र के ग्रामवासी महिला पुरुष एवं स्कूली छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे उक्त सभी अतिथि गणों को पुलिस के अधिकारी जवानों के द्वारा सम्मान पूर्वक भोजन करा नवीन थाना भवन का भ्रमण कराया गया।

Related Articles

Back to top button